रूद्रपुर 28 सितम्बर-डेंगू रोग से लोगों को जागरूक करने के मकसद से आज जिलाधिकारी डाॅ0 पंकज कुमार पाण्डेय एवं वरिश्ठ पुलिस अधीक्षक नीलेश आनन्द भरणें ने कलक्ट्रेट से डेंगू प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर गतंव्य के लिये प्रस्थान कराया। जिलाधिकारी ने कहा कि डेंगू,मलेरिया पर रोकथाम के लिये जिला चिकित्सालय सहित सभी स्वास्थ्य केन्द्रों को अलर्ट कर दिया गया है तथा डेंगू से बचाव के लिये चिकित्सालयों में विशेष वार्ड बनाये गये है। उन्होंने कहा कि यह प्रचार वाहन विभिन्न जगहों में जाकर लोगों को डेंगू के प्रति बचाव व रोकथाम की पूरी जानकारी देगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि वह रोग के प्रभाव से बचने के लिये पहले से पूरी जागरूकता अपनायें क्योकि जागरूकता ही वचाव का कार्य करती है तथा बुखार आदि के लक्षण होने से अपने आस पास के स्वास्थ्य केन्द्रों पर जाकर ईलाज कराये। उन्होने बताया कि डेगू मुख्यतया मच्छरों के प्रकोप बढने के कारण फैलता है लिहाजा वह अपने आस पास, घरो में,,नालियों,कूलर आदि में अनावष्यक पानी आदि एकत्रित न होने दें तथा साफ सफाई पर विषेश ध्यान दें। उन्होंने बताया कि यह वाहन मलिन बस्ती व मजदूर बस्तियों पर विषेशतौर पर डेंगू के प्रति लोगों को जागरूक करेगा। 
इस अवसर पर एसएसपी नीलेष आनन्द भरणें,जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी डाॅ0 अनिल शर्मा,रेडक्रास सोसाइटी के डाॅ0 संजीव षुक्ला,षिल्पी अरोरा आदि मौजूद थें।

A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper