जिलाधिकारी डाॅ0 पंकज कुमार पाण्डेय ने बताया है कि आगामी माह नवम्बर
तक जनपद की विभिन्न तहसीलों में जन समस्या निराकरण के लिये लगाये जाने वाले
बहुउद्देषीय शिविरों का रोस्टर तैयार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि
निर्धारित रोस्टर के मुताविक 30 सितम्बर को तहसील किच्छा के अन्तर्गत मण्डी
स्थल किच्छा में प्रातः 10.30 बजे से बहुउद्देषीय शिविर आहूत किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि इन शिविरों में विभिन्न विभाग द्वारा योजनाओं के जानकारी
के बावत अपने स्टाल भी लगाये जायेगे। इसके साथ ही जनता से प्राप्त
जनसमस्याओं को मौके पर निराकरण किया जायेगा। इसके अलावा सरकार द्वारा
संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही लाभार्थियों
को योजनाओं से लाभान्वित भी किया जायेगा।
जिलाधिकारी
ने बताया कि इसी क्रम में आगामी माह 07 अक्टूवर को विकास खण्ड गदरपुर
सभागार में,13 अक्टूवर को अग्रसेन धर्मषाला सितारगंज में,17 अक्टूवर मण्डी
स्थल जसपुर में,20 अक्टूवर को विकास खण्ड सभागार खटीमा में,29 अक्टूवर को
रामलीला ग्राउण्ड काषीपुर में,07 नवम्बर को रामलीला ग्राउण्ड बाजपुर में
तथा 18 नवम्बर को विकास खण्ड सभागार रूद्रपुर में बहुउद्देषीय शिविर आयोजित
किये जायेगें। बहुउद्देशीय शिविरों के सफल संचालन के लिये जिलाधिकारी ने
सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिये है कि वह अपने से सम्बन्धित
तैयारियां पूरी कर लें। उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों एवं खण्ड विकास
अधिकारियों को निर्देश दिये कि वह अपने क्षेत्रों में आयोजित होने वाले
बहुउद्देशीय शिविरों हेतु आवष्यक व्यवस्थायें सुनिष्चित कर लें।
A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper
Follow us