यूथ क्रिकेट फेडरेशन के प्रदेश सचिव नवीन सिंह बिष्ट ने बताया कि उ0प्र0 के जिले बागपत में दिनांक 10 से 12 अक्टूबर तक होने वाले 12वें चैलेन्जर कप में प्रतिभाग करने हेतु उत्तराखण्ड की टीम रवाना हुयी।
इस टीम के कप्तान जसपुर निवासी राज चैहान व उपकप्तान कुण्डेष्वरी निवासी जसवंत होंगे। टीम के अन्य खिलाड़ी सलमान, इसरार, सुरजीत, प्रभाश, मयंक, रजत, साहिल, रानीखेत के हिमांशु बिष्ट, पंतनंगर निवासी आदित्य, प्रभजीत, मनजोत, प्रियांशु आदि शामिल हैं।


इस अवसर पर महापौर काषीपुर श्रीमती ऊषा चैधरी, स्टेडियम काशीपुर उपक्रीड़ाधिकारी श्रीमती निर्मला पंत, महेन्द्र सिंह, शाखा प्रबन्धक रोडवेज, सुरेन्द्र काम्बोज शाखा अध्यक्ष, नवीन आर्या, वरिष्ठ स्टेशन प्रभारी, अनवर कमाल, गुरजन्ट सिंह, वीरेन्द्र शर्मा, डूगर सेन, सुनील कुमार, दुर्गेश आर्या, वीरेन्द्र सिंह चैहान, रमेश टम्टा, किसान इण्टर कालेज कुण्डेष्वरी के अध्यापक गुरप्रीत सिंह, सुन्दर बिष्ट, जितेन्द्र अरोड़ा आदि ने टीम को अपनी शुभकामनायें दी। बिष्ट ने बताया कि बागपत सर्वश्रेष्ठ तीन खिलाडि़यों को यूथ क्रिकेट की प्रथम लीग में प्रतिभाग करने का अवसर दिया जायेगा यह प्रतियोगिता राजस्थान के अजमेर में खेली जायेगी और डी0डी0 स्र्पोट्स चैनल पर दिनांक 12 से 15 तक  प्रसारित की जायेगी। जिसमें भाग लेने वाली टीमें यूथ क्रिकेट की  ईस्टर्न टाइगर्स, सेस्ट्रल तूफानी, नार्दन बूस्टर और वैस्टर्न ब्लास्टर टीमें प्रतिभाग करेंगी।
 
A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper