ऊधमसिंह नगर। अब जनपद में यदि आप घर बंद कर कहीं जा रहे है तो बैफिक्र रहिये आपके बंद घर की देखरेख मात्र एक फोन काल दूर है। जनपद में गठित एंटी थेफ्ट सेल ( चोरी निरोधक दस्ता ) आपकी अनुपस्थिति में आपके घर की देखभाल करेगा। पुलिस कप्तान केवल खुराना ने बंद घरों में होने वाली चोरियों पर लगाम लगाने के लिए एंटी थेफ्ट सेल का गठन किया है। इस टीम के पास एक मोबाइल  नंबर-8941058824- रहेगा। जनपद में कोई भी यदि परिवार समेत अपने घर को बंद छोड़कर जाता है तो उसे इस नंबर पर यह सूचना देनी होगी। जिसके बाद यह टीम इस घर की निगरानी करेगी। इस टीम की जिम्मेदारी उपनिरीक्षक हिमांशु पंत को सौंपी गई है।
 
A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper