रूद्रपुर 12 अक्टूबर - मुख्य विकास अधिकारी डाॅ0 आशीष श्रीवास्तव ने बताया
है कि वार्षिक ऋण योजना एवं विभिन्न शासकीय प्रायोजित योजनाओं की प्रगति की
समीक्षा के लिए विकास खण्ड स्तरीय बैंकर्स समिति(बीएलबीसी) की बैठकों का
विकास खण्डवार रोस्टर जारी कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि रोस्टर के
अनुसार बीएलबीसी की प्रथम बैठक 12 अक्टूबर को विकास खण्ड रुद्रपुर के विकास
खण्ड कार्यालय में होगी। इसी प्रकार बीएलबीसी की अगली बैठकें 13 अक्टूबर
को विकास खण्ड खटीमा के कार्यालय में, 14 अक्टूबर को विकास खण्ड काषीपुर के
बाजपुर रोड़ शाखा बैंक आॅफ बडौदा(फायर स्टेषन के पास) काशीपुर में, 15
अक्टूबर को विकास खण्ड गदरपुर के कार्यालय में, 16 अक्टूबर को विकासखण्ड
सितारगंज के होटल सितार इंटरनेशनल में, 19 अक्टूबर को विकास खण्ड बाजपुर के
कार्यालय में एवं 20 अक्टूबर को विकास खण्ड जसपुर के बैंक आॅफ बडोैदा में
आयोजित होगी। उक्त निर्धारित तिथियों में आयोजित सभी बैठकें अपराह्न 03 बजे
से आयोजित होगीं। सीडीओ ने बताया कि बीएलबीसी की बैठकों में वार्शिक ऋण
योजना सहित अनुदान युक्त ग्रामीण आवास योजना, वीर चन्द्र सिंह गढवाली
पर्यटन स्वरोजगार, गंगा गाय महिला डेरी योजना, प्रधानमंत्री जन धन योजना,
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, वसूली आदि की
प्रगति की समीक्षा की जायेगी। उन्होंने सभी बैंकों के षाखा प्रबन्धकों से
कहा है कि वे वार्शिक ऋण योजना सहित विभिन्न षासकीय प्रायोजित योजनाओं की
माह सितम्बर 2015 त्रैमास तक की प्रगति रिपोर्ट के साथ बैठक में यथा समय
प्रतिभाग करें। उन्होने अग्रणी जिला प्रबन्धक विपिन तिवारी निर्देष दिए है
कि वह बैठकों के बावत सभी आवष्यक व्यवस्थाएं दुरुस्त करना सुनिष्चित करें।
Follow us