जिला पूर्ति अधिकारी/सहायक प्रभारी अधिकारी धान खरीद विपिन कुमार ने बताया
है कि खरीफ-खरीद सत्र 2015-16 में समर्थन मूल्य योजना के अन्तर्गत दिनांक
08 अक्टूबर तक जनपद में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा आवंटित
लक्ष्य 9000 मी0 टन के सापेक्ष काॅमन धान 191.200 मी0 टन एवं ग्रेड ए धान
51.160 मी टन खरीदा गया। जबकि सहकारिता विभाग द्वारा आवंटित लक्ष्य 45000
मी0 टन के सापेक्ष काॅमन धान 44.360 मी0 टन खरीदा गया। उन्होंने बताया कि
काष्तकारों का धान प्रचलित बाजार मूल्य के अनुसार काॅमन धान 1410रु0 प्रति
कुन्तल तथा ग्रेड ए धान 1450 रु0 प्रति कुन्तल के हिसाब से क्रय किया जा
रहा है। उन्होंने बताया कि बीते वर्ष इस तिथि तक क्रय केन्द्रों द्वारा कोई
धान नहीं खरीदा गया जबकि इस वर्ष श खाद्य एवं सहकारिता विभाग द्वारा कुल
काॅमन धान 235.560 मी0टन एवं कुल ग्रेड ए धान 51.160 मी0 टन खरीदा गया।
A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper
Follow us