काशीपुर, द्रोणा सागर में पिछले 100 दिनों ने स्वच्छता  अभियान चलाया जा रहा है। लेकिन वहां की कमिटी को यह रास नहीं आ रहा है।  कमिटी कई बार स्वछता अभियान में रोड़े अटका चुकी है। और कई बार समाचारों में झूटी खबरे छपवा दी हैं , और अब तो हद ही हो गई है स्वच्छता अभियान  चलाने वालो के खिलाफ झूटी ऍफ़ आई आई दर्ज करवा दी गई है। स्वच्छता  अभियान की जानकारी उप जिलाधिकारी को भी समय समय पर दे दी जाती है। कुछ लोगों का कहना  है की कमेटी अपना भ्रष्टाचार छुपाने के लिए यह सब कर रही है। क्योंकि पिछले 20 सालों से कमिटी ने आय-व्यय का कोई बेयोरा नहीं दिया है। और ना ही कोई चुनाव करवाया है। एक अजीवन सदस्य ने बताया और आर टी आई से मांगी गई रिपोर्ट और समाचार पत्रो में छपी कमिटी की सच्चाई भी दिखाई। 
अब प्रशासन को पूरी जांच करके सच्चाई जनता के सामने लानी चाहिए नहीं तो धर्म के नाम पर हो रही लूट चलती रहेगी।और श्रमदान  और स्वच्छता जैसे लोकहित के कार्य करने वालो को भी राहत मिलेगी।
A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper