नार्थ जोन अन्तर विश्वविद्यालय खो-खो (महिला) प्रतियोगिता 2015-16 का आयोजन रूद्रपुर में किया जायेगा। उक्त जानकारी देते हुए कुमायूं विश्वविद्यालय के क्रीडा अधिकारी डा0 नागेन्द्र प्रसाद शर्मा ने बताया नार्थ जोन अन्तर विश्वविद्यालय खो-खो (महिला) प्रतियोगिता 2015-16 का आयोजन कूमायूं में प्रथम बार रूद्रपुर (उधमसिंह नगर) में दिनांक 27 से 31 अक्टूबर, 2015 तक कूमायूं विश्वविद्यालय नैनीताल द्वारा किया जा रहा है, जिसमे भारत वर्ष के विभिन्न विश्वविद्यालयों की 30 टीमें प्रतिभाग करेंगी।
 
A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper