रूद्रपुर 23 अक्टूबर - दाल अरहर की बढ रही कीमतो को देखते हुए मा0
मुख्यमंत्री के निर्देशो के क्रम में जिलाधिकारी डा0 पंकज कुमार पाण्डेय
द्वारा प्रत्येक ग्राहक को जनपद में उचित दर पर दाल उपलब्ध कराने हेतु
व्यवस्था की गई है। जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी विपिन कुमार को
सस्ते गल्ले की दुकानों पर रू0 145 प्रति किगा् की दर से उपलब्ध कराने के
निर्देश दिये है। उक्त जानकारी देते हुए जिलाधिकारी ने बताया जनपद में
मुकेश सस्ता गल्ला विक्रेता खेडा, गोरख प्रसाद सस्ता गल्ला विक्रात
ट्रांजिट कैंप, इन्द्र पाल सस्ता गल्ला विक्रेता रम्पुरा व महेश चावला
सस्ता गल्ला विक्रेता मेन मार्केट रूद्रपुर को रू 145 प्रति किग्रा की दर
से प्रत्येक ग्राहक को 01 किग्रा दाल उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया
है। जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा है कि वे
दाल वितरण व्यवस्था को समय-समय पर देखे ताकि सभी ग्राहको को उचित दर पर दाल
उपलब्ध हो सके।
A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper
Follow us