जिलाधिकारी डाॅ0 पंकज कुमार पाण्डेय ने बताया कि प्रदेश शासन एवं भारत
सरकार के निर्देशन में जनपद में ’’मिशन इन्द्रधनुष’’ कार्यक्रम आयोजित किया
जा रहा है। इस महत्वपूर्ण जनकल्याणकारी कार्यक्रम में सभी की सहभागिता
आवष्यक है। जिलाधिकारी ने बताया कि कार्यक्रम हेतु जिला टास्क फोर्स की
बैठक 06 अक्टूबर को कलक्ट्रेट सभागार में 01 बजे आहूत की जायेगी। उन्होंने
बताया कि राश्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम के अन्तर्गत नौनिहालों एवं गर्भवती
महिलाओं को विभिन्न टीकों से प्रतिरक्षित किया जाता हैै। चूॅकि अनेक
क्षेत्र ऐसे हैं जिनमें बच्चें एवं गर्भवती महिलाएं टीकाकरण के लाभ से
वंचित रह जाती हैं, इसलिए ऐसे छूटे हुए बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं हेतु
मिशन इन्द्रधनुष कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है।
A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper
Follow us