रूद्रपुर 06 अक्टूबर- केन्द्र सरकार की ओर से नई शिक्षा नीति 2015 बनाई जा रही है। शिक्षा नीति के निर्माण में सुझाव हेतु 13 बिन्दु निर्धारित किये गये है। इस सम्बन्ध में आज जिलाधिकारी डाॅ0 पंकज कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट  स्थित एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में जिले के विभिन्न हिस्सों से आये हुये जनप्रतिनिधियों एवं शिक्षा महकमे के अधिकारियों के सुझाव आमन्त्रित करने हेतु बैठक हुई। नई शिक्षा नीति के अन्तर्गत केन्द्र सरकार एक सुस्पश्ट नीति बनायेगी जो पूरे देश  में समान रूप से लागू होगी। डीएम ने कहा कि सभी जनप्रतिनिधि अपने-अपने सुझाव मौखिक अथवा लिखति रूप में उपलब्ध करायें ताकि उन सुझावों को नई शिक्षा नीति में सम्मिलित करने हेतु केन्द्र को भेजा जा सकें। 
 
बैठक को सम्बोधित करते हुये जिलाधिकारी ने कहा कि जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के समन्वय से ही समाज का विकास सम्भव है। उन्होंने कहा कि नई षिक्षा नीति के निर्माण की पहल केन्द्र सरकार की शिक्षा के क्षेत्र में अनूठी पहल है। उन्होंने इस सम्बन्ध में उपस्थित जनप्रतिनिधियों से कहा कि नई शिक्षा नीति हेतु निर्धारित 13 बिन्दुओें पर अपने सुझाव लिखित अथवा मौखिक रूप में अवष्व उपलब्ध करायें ताकि पूरे देश  में एक समान शिक्षा व्यवस्था लागू हो सकें। जिलाधिकारी ने कहा कि बहुत से सुझावदाताओं द्वारा अपने सुझाव बेबसाइट पर अपलोड कर दिये गये है इसलिये जनप्रतिनिधि उन सुझावों का भी अध्ययन कर सकते है तथा खुले दिमाग से शिक्षा के सम्बन्ध में समस्याओं आंकलन कर शिक्षा निति में सुधार अथवा बदलाव चाहने हेतु अपने विचार लिखित एवं मौखिक रूप से प्रस्तुत कर सकते है। जिलाधिकारी ने जिला षिक्षा अधिकारी डाॅ0 पीएन सिंह को निर्देष दिये कि आज जो जनप्रतिनिधि बैठक मे उपस्थित नही हुये है उनको भी नई शिक्षा नीति हेतु निर्धारित 13 बिन्दुओं की सूची उपलब्ध करा दी जाय ताकि वह अपने सुझाव आसानी से प्रस्तुत कर सकें। 
इस दौरान क्षेत्रीय विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा कि सभी विद्यालयों में विद्यार्थी शिक्षा बीमा योजना शुरू होनी चाहिये साथ ही उनके द्वारा विद्यालयों में व्यवसायिक,तकनीकी व योग शिक्षा को भी बढावा दिये पर जोर दिया गया । अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा सरकारी व निजी विद्यालयों में एक ही समान पाठ्यक्रम कराये जाने,पर्याप्त शिक्षा सुविधाएं उपलब्ध कराये जाने,मानकों के मुताबिक शिक्षक तैनात किये जाने,मिड डे मील की गुणवत्ता के साथ ही भोजन बनाने का कार्य स्वंयसेवी संगठनों से कराये जाने,सभी विद्यालयों में प्रयोगशालाओ का निर्माण किये जाने,बच्चों का मासिक मूल्याकंन करने,प्रत्येक माह विद्यालयों में स्वास्थ्य शिविर लगाने,सभी विद्यालयों में चहार दीवारी एवं शौचालय बनाये जाने,सतत एवं व्यापक मूल्याकंन किये जाने समेत क्षेत्र विशेष की आवष्यकताओं के अनुसार शिक्षकों की तैनाती,विद्यार्थियों  द्वारा परीक्षा उत्तीर्ण करने के उपरान्त अगली कक्षा में भेजे जाने,गरीब व मेधावी छात्रों के लिये छात्रवृत्ति की व्यवस्था किये जाने बात कही गई।
बैठक में सीडीओ डाॅ0 आशीष  श्रीवास्तव, मुख्य शिक्षा अधिकारी डाॅ0 नीता तिवारी,जिला शिक्षा अधिकारी डाॅ0 पीएन सिंह,अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 एसएस दुग्ताल,जिला समाज कल्याण अधिकारी अनुराग शंखधर,जिला कार्यक्रम अधिकारी ललिता वर्मा सहित तमाम विभागीय अधिकारी के अलावा ब्लाक प्रमुख दलजीत सिंह खुराना,जि0पं0 उपाध्यक्ष संदीप चीमा,ललित मिगलानी,विकास मानिक,कमल किषोर, देव सिंह,तारक मण्डल,सरदारा सिंह,कमल किषोर भट्ट,कालीचरण,वहीदुल्ला खां,असन अहमद,अरूण षंकर आदि जनप्रतिनिधि उपस्थित थें।

A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper