रूद्रपुर सिटी क्लब में एक दैनिक समाचार पत्र का विमोचन सचिव
गृह/महानिदेशक सूचना विनोद शर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ
दीप प्रज्वलित कर किया गया। श्री शर्मा ने सभी को शुभकामनायें व बधाई देते
हुये कहा हमारे देश में प्रत्रकारिता का बहुत पुराना इतिहास रहा है।
उन्होने कहा कि स्वतन्त्रता की लडाई में भी पत्रकारों का बहुत बडा योगदान
रहा है। समाचार पत्र जनता की बात जहा करोडो लोगो तक पहुचाता है वही शासन व
प्रशासन के लिये प्रकाशित सूचनायें महत्वपूर्ण होती है आवष्यक समाचारों को
संज्ञान में ला कर शासन व प्रशासन द्वारा कार्यवाही अमल में लाई जाती है।
उन्होने कहा समाचार पत्रो का सूचना देने में बहुत बडा योगदान है। उन्होने
कहा समाचार पत्र सकारात्मक सोच रखे सकारात्मक सोच रखने से प्रदेश का विकास
और तीव्र गति से होगा। उत्तराखण्ड बनने के बाद प्रदेश के हर क्षेत्र में
कार्य हुआ है। सडकें,पेयजल,स्वास्थ्य सूविधायो के मजबूत होने के साथ-सथ
तकनिकी षिक्षा में भी आयाम बडे है। उन्होने कहा आप सबकी लेखनी का सहयोग शासन व प्रशासन को मिले जिससे हमारे देश व प्रदेश की उन्नती होगी। उन्होन
ने कहा समाचार पत्र शासन की नितियों को भी प्रकाशित करें ताकि आमजन
लाभान्वित हो सकें। उन्होने कहा यह समाचार पत्र जिन उद्देष्यो के लिये
प्रकाषित किया जा रहा है वह उसमें सफल हो।
कार्यक्रम में
समाचार पत्र के प्रधान सम्पादक विष्वजीत नेगी,श्रमजीवी पत्रकार यूनियन
उत्तराखण्ड के प्रदेश अध्यक्ष मनमोहन लखेडा व स्थानिय संपादक प्रवीण अरोरा
द्वारा भी अपने बिचार रखे गये।
A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper
Follow us