काशीपुर के राजकीय चिकित्सालय में निजी अस्पताल के दलाल वहां आए मरीजों से बात कर उनसे बीमारी के बारे में जानकारी ले रहे हैं और मामूली बीमारी को खतरनाक बीमारी बता कर उन्हें डरा रहे हैं ताकि मरीज डर कर उनके अस्पताल में आ जाये।  आज विनोद भगत नाम के व्यक्ति  के साथ  भी ऐसा हुआ।  इमर्जेंसी में वह  एक मरीज को लेकर गये थे ।  तभी वहां एक व्यक्ति आया और इस तरह बात करने लगा जैसे डॉक्टर है, उस व्यक्ति ने जानकारी लेने के बाद बीमारी के बारे उन्हें  डराना शुरू कर दिया बाद में वह व्यक्ति वहां मौजूद चिकित्सक को भी सलाह देने लगा कि यह गम्भीर मामला है हालांकि चिकित्सक ने उस व्यक्ति की बात को नकार दिया उस व्यक्ति के बारे में पूछने पर पता चला कि राजकीय चिकित्सालय का नहीं वरन एक निजी अस्पताल का पी आर ओ है इस मामले को मौखिक रूप से चिकित्साधीक्षक को भी मैंने अवगत करा दिया है। 
यह एक गंभीर मामला है प्रशासन को जल्द ही इस पर कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए। नही तो गरीब लोग महंगे इलाज के बोझ के नीचे दबने को मजबूर हो जायंगे। 

(सौ० विनोद भगत - फेसबुक )
A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper