जिलाधिकारी डा0 पंकज कुमार पाण्डेय ने बताया है कि तहसील काशीपुर में
रामलीला ग्राउण्ड में 29 अक्टूबर को बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किया जाना था
जो अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि अब यह
शिविर आगामी 03 नवम्बर को पूर्वाह्न 11 बजे से पूर्व में निर्धारित स्थल
रामलीला ग्राउण्ड काशीपुर में ही आयोजित होगा। उन्होंने इस सम्बन्ध में सभी
जिला स्तरीय अधिकारियों, उप जिलाधिकारी/तहसीलदार काशीपुर, नगर आयुक्त नगर
निगम काशीपुर को तदानुसार आवष्यक कार्यवाही सुनिष्चित करने को कहा है।
A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper
Follow us