क्रीडा अधिकारी एवं सचिव क्रीडा परिषद कुमाऊं विष्वविद्यालय नैनीताल डाॅ0
नागेन्द्र प्रसाद शर्मा ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी दी है
कि 27 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक नार्थ जोन अन्र्तविष्वविद्यालय खो-खो
(महिला) प्रतियोगिता का आयोजन कुमाऊं में पहली बार रूद्रपुर में किया
जायेगा। उन्होने ने बताया कि इस खो-खो महिला प्रतियोगिता में देष के
विभिन्न विष्वविद्यालय की लगभग 30 टीमे प्रतिभाग करेगीं। उधर खण्ड विकास
अधिकरी विमल कुमार ने बताया कि राजीव गाॅधी खेल अभियान योजना के अन्तर्गत
खण्ड स्तरीय 16 वर्षीय बालक/बालिका एवं महिला खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन
आगामी 02 नवम्बर से 04 नवम्बर तक स्पोटर््स स्टेडियम रूद्रपुर में किया
जायेगा। उन्होने बताया कि प्रतियोगिता का शुभारम्भ 02 नवम्बर को क्षेत्र
पंचायत प्रमुख दलजीत सिंह द्वारा किया जायेगा। खण्ड विकास अधिकारी ने बताया
कि 02 नवम्बर को प्रातः 09 बजे से 16 वर्श आयु वर्ग के बालक/बालिका की
एथलेटिक्स दौड,बाॅलीबाल एवं वैडमिंटन प्रतियोगिता होगी,03 नवम्बर को 16
वर्श आयु वर्ग के बालक/बालिका की कबड्डी व खो-खो प्रतियोगिता होगी जबकि 04
नवम्बर को 25 वर्श आयु वर्ग के केवल महिलाओं की एथलेटिक्स,कबड्डी,
खो-खो,बालीवाल व वैडमिंटन प्रतियोगिता आयोजित होगी।
A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper
Follow us