जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचा0)/जिलाधिकारी डाॅ0 पंकज कुमार पाण्डेय ने जनपद के विभिन्न विकास खण्डो में रिक्त ग्राम पंचायत सदस्यों के उप निर्वाचन को शान्तिपूर्ण व निश्पक्ष तरीके से सम्पन्न कराने के लिये निर्वाचन अधिकारी/सहायक निर्वाचन अधिकारियों की तैनाती के निर्देश निर्गत कर दिये है। जिसके अन्तर्गत विकास खण्ड खटीमा हेतु बीडीओ डीएन काण्डपाल को निर्वाचन अधिकारी सहा0खण्ड विकास अधिकारी जगत राम को सहायक निर्वाचन अधिकारी नामित किया है। इसी प्रकार सितारगंज हेतु बीडीओ हरीष चन्द्र जोशी को निर्वाचन अधिकारी एडीओ राजेन्द्र प्रसाद को सहायक निर्वाचन अधिकारी,रूद्रपुर हेतु बीडीओ विमल कुमार को निर्वाचन अधिकारी एडीओ हरीष चन्द्र आर्य को सहायक निर्वाचन अधिकारी,गदरपुर हेतु बीडीओ तेजबाला आर्य को निर्वाचन अधिकारी एडीओ सहकारिता सर्वेष कुमार को सहायक निर्वाचन अधिकारी,बाजपुर हेतु बीडीओ बीसी जोषी को निर्वाचन अधिकारी एडीओ सहकारिता विकास षर्मा को सहायक निर्वाचन अधिकारी, काषीपुर हेतु बीडीओ षंकर दत्त गजरौला को निर्वाचन अधिकारी व एडीओ ध्यान सिंह रावत को सहायक निर्वाचन अधिकारी तथा जसपुर में एआर सहकारिता मंगला प्रसाद त्रिपाठी को निर्वाचन अधिकारी तथा एडीओ ष्याम किषोर आर्य को सहायक निर्वाचन अधिकारी नामित किया गया है। गौरतलब है कि रिक्त ग्राम पंचायत सदस्यों के पदों पर उप निर्वाचन हेतु मतदान 17 अक्टूबर को सम्बन्धित विकास खण्डो में प्रातः 08 बजे से सांय 05 बजे तक सम्पन्न कराया जायेगा। जिलाधिकारी ने नामित निर्वाचन अधिकारी/सहायक निर्वाचन अधिकारी को इस सम्बन्ध में पूरी तैयारियां सुनिष्चित करते हुये उक्त उप निर्वाचन को षान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराना सुनिष्चित करें।    

A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper