रूद्रपुर 03 अक्टूबर - प्रदेष के मुख्यमंत्री हरीश रावत एक दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम पर 04 अक्टूबर (रविवार) को जनपद में आ रहे हैं। प्राप्त कार्यक्रम के मुताबिक श्री रावत 04 अक्टूबर को प्रातः 11.10 बजे देहरादून से हवाई मार्ग द्वारा प्रस्थान कर 12 बजे राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय, विडौरा में स्थापित हैलीपैड पर पहुंचेंगे । तदुपरान्त श्री रावत दोपहर 12.10 बजे कार द्वारा प्रस्थान कर राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय मैदान विडौरा, मझौला,नानकमत्ता में राय सिक्ख सम्मेलन में प्रतिभाग करेगें। श्री रावत अपराह्न 02.10 बजे नानकमत्ता से हवाई मार्ग द्वारा प्रस्थान कर 02.25 बजे एयरपोर्ट पंतनगर पहुंचेंगे। इसके बाद वह 02.40 बजे से 03.40 बजे तक 98वें अखिल भारतीय किसान मेला एवं कृशि उद्योग प्रदर्षनी के समापन समारोह में प्रतिभाग करेगें। इसके पष्चात श्री रावत अपराह्न 03.50 बजे पंतनगर से हैलीकाप्टर द्वारा देहरादून के लिए प्रस्थान करेगें।