मुख्य विकास अधिकारी डाॅ0 आशीष कुमार श्रीवास्तव ने सभी जिलास्तरीय
अधिकारियों, उप जिलाधिकारियों,खण्ड विकास अधिकारियों एवं तहसीलदारो को कडे
निर्देश दिये है कि वह मुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त सन्दर्भो को
निस्तारण 15 दिन के अन्दर एवं सामान्य शिकायतो का तीन सप्ताह के भीतर करते
हुये परिपालन आख्या उनके कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिष्चित करें। उन्होने
इस बात पर अप्रसन्ता व्यक्त की कि उनके द्वारा पूर्व में इस बावत समय-समय
पर दिये गये निर्देशों के क्रम में अधिकारियों द्वारा अनुपालन आख्या उनको
उपलब्ध नहीं कराई गयी। सीडीओ ने स्पश्ट किया है कि यदि मुख्यमंत्री
कार्यालय से प्राप्त सन्दर्भो का उनके स्तर से निर्धारित समयावधि के अन्दर
निस्तारण नहीं किया जाता है तो इस सम्बन्ध में उनके विरूद्ध रिपोर्ट तैयार
कर उनके उच्चाधिकारियो एवं मुख्यमंत्री कार्यालय को विभागीय कार्यवाही हेतु
लिखा जायेगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी सम्बन्धित अधिकारी की होगी।
A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper
Follow us