काशीपुर, पंजाब में श्री गुरु ग्रन्थ साहिब जी के अपमान करने के विरोध में सैकड़ों सिखों ने शहर में जुलूस निकाला। और महाराणा प्रताप चौक पर प्रदर्शन करते हुए मांग की की जल्द से जल्द दोषियों को पकड़ कर कड़ी सजा दी जाए और पंजाब सरकार को बर्खास्त किया जाये। सिखों ने उप जिलाधिकारी पी एस राणा को इस संबध में ज्ञापन भी सौंपा। जिसमे दोषियों पर कड़ी कार्यवाही करने और गोली काण्ड में मरने वाले सिखों के परिवार को सरकारी नौकरी और उचित मुआवज़ा देने की मांग की। संगत ने उत्तराखंड के सभी गुरुद्वारों में भी सुरक्षा देने की मांग की।
A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper
Follow us