रूद्रपुर  - जिला सेवायोजन अधिकारी अनुभा जैन ने बताया कि जिला सेवायोजन कार्यालय में आज सनसेरा इण्डस्ट्रीज प्रा0लि0 पंतनगर के तत्वाधान में औद्योगिक प्रशिक्षण पदों हेतु रोजगार मेला सम्पन्न हुआ। इस प्रशिक्षण मेले में 12वीं पास 25 वर्श की आयु वर्ग के 135 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया, जिसमें से 50 अभ्यर्थियों ने परीक्षा उत्तीर्ण की। इस अवसर पर सनसेरा कम्पनी के अधिकारी सुशील खण्डूरी के अलावा शंकर बोरा, हेमा नेगी, पवन राणा आदि उपस्थित थे। श्रीमती जैन ने बताया कि उधर खटीमा में आज जिला सेवायोजन कार्यालय द्वारा विकास खण्ड, खटीमा सभागार में पंजीयन षिविर आयोजित किया गया। शिविर में बडी संख्या में क्षेत्र के बेरोजगार अभ्यर्थियों द्वारा भाग लिया गया। षिविर के दौरान लगभग 225 अभ्यर्थियों का पंजीकरण किया गया। इस अवसर पर विकास सक्सेना, विजय गुप्ता आदि उपस्थित थे।  


A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper