जिला निर्वाचन अधिकारी(पंचा0)/जिलाधिकारी डाॅ0 पंकज कुमार पाण्डेय ने बताया है कि जनपद में सदस्य ग्राम पंचायत एवं सदस्य क्षेत्र पंचायत के रिक्त पदों पर उप निर्वाचन 17 अक्टूबर को सम्पन्न कराया जा रहा है। इस उप निर्वाचन को शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिये निर्वाचन अधिकारियों एवं सहायक निर्वाचन अधिकारियों की तैनाती कर दी गई है। उन्होंने बताया कि जसपुर विकास खण्ड हेतु नामित निर्वाचन अधिकारी के नाम में संशोधन कर दिया गया है । जिलाधिकारी के संशोधित आदेश  के अन्तर्गत पूर्व में नामित किये गये निर्वाचन अधिकारी जिला सहायक निबन्धक सहकारी समितियां मंगला प्रसाद त्रिपाठी के स्थान पर अब ब्लाक जसपुर के लिये सहायक गन्ना आयुक्त धरमबीर सिंह को निर्वाचन अधिकारी नामित किया गया है।  
A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper