काशीपुर राइजिंग की आवश्यक बैठक दिनांक 2 अक्टूबर 2015 को संस्था के कार्यालय में संपन्न हुई, जिसमे सर्व सम्मति से कुछ दिन पूर्व एक संध्या दैनिक में छपी खबर का हवाला देते हुए वक्ताओं ने इस अभियान से जुड़े सदस्यों ने इस बात का पुरजोर विरोध किया की संस्था द्वारा कोई वसूली की गई।  इस संस्था का मुख्य उद्देश्य समाज को जोड़कर अपनी सांस्कृतिक विरासत की रक्षा करना और विकास करना है।  इसके द्वारा चलाया जा रहा द्रोणा सागर - गिरीताल स्वच्छता अभियान पुर्णतः स्वापोषित है।

सभी सदस्यों ने इस अभियान से जुड़े निम्न बिन्दुओं पर प्रस्ताव पारित किया 

  1. . द्रोनासागर से कूड़ा निस्तारण के लिए प्रतिदिन नगर निगम द्वारा व्यवस्था की जाये
  2. . ताल की सफाई और पानी भारान की व्यवस्था
  3. . ताल के चरों और कूड़ेदान लगवाना
  4. . ताल के चारों और प्राकश की व्यवस्था
  5. . याचोचित स्थानों पर बेंच लगवाना

बैठक में शामिल होने वाले सदस्यों में रजत सिद्धू, मुकेश पाहवा, राजकुमार चौहान, विभु अग्रवाल, मनीष चावला, अंकुश अग्रवाल, दीपक अग्रवाल , जितेन्द्र, धीरज वर्मा, गौरव सक्सेना, विकास वर्मा, रणविजय सिंह, ब्रजेश गुप्ता, विमल वर्मा आदि उपस्थित रहे। 
 
A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper