गदरपुर 29 अक्टूवर- मुख्यमंत्री श्री हरीश रावत ने आज देर सायं गदरपुर
में महिला कल्याण के क्षेत्र में कार्य कर रही वूमेंन्स एसोशियेशन फार ट्रेनिंग इंपावरमेंट रीसेंटलमेंट(वाटर) सामाजिक संस्था की पहल पर आयेजित
कन्या भू्रण हत्या और महिलाओं के खिलाफ अपराध के विरूद्ध राष्ट्रव्यापी
जागरूकता कार्यक्रम ’’मुझे जीने दो’’ का दीप प्रज्जवलित कर विधिवत शुभारम्भ
किया। श्री रावत ने अपने सम्बोधन में कहा कि वाटर संस्था द्वारा इस प्रकार
का अनूठा कन्या भ्रूण हत्या को रोकने के लिये कार्यक्रम चलाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ओर से इस कार्यक्रम को मुकाम तक पहुंचाने
के लिये हर सम्भव मदद की जायेेगी । उन्होंने कहा कि हमें प्रकृति के निमयों
को बदलने का हक नही है नियमों में दखल अन्दाजी करके हम अपने लिये नुकसान
उत्पन्न करते हैं । उन्होंने कहा कि बेटी मां बाप की बहुत बडा सहारा होती
है । वह अपने माता पिता के मोह को कभी नही छोडती है । उन्होंने कहा कि
प्रदेश से भू्रण हत्या का कलंक मिटना चाहिये । श्री रावत ने कहा कि सामाजिक
चेतना के माध्यम से इस अत्याचार को रोका जा सकता है । उन्होंने कहा कि
भ्रूण हत्या एक जघन्य अपराध है जिसे ठोस कानून बनाकर रोका जायेगा। श्री
रावत ने कहा कि सृष्टि का संचालन नारी से ही होता है नारी व धरती का अपमान
करने वाले भगवान के भी प्यारे नही हो सकते है । उन्होंने कहा नारी अत्याचार
व भूू्रण हत्या को रोकने में हम सब लोगों को आगे आना होगा। उन्होंने
युवाओं का आह्वान किया कि संकल्प लें कि भू्रण हत्या को रोकने के लिये
कारवां की तरह आगे आये।
श्री
रावत ने कहा कि महिला सशक्तिीकरण को बढावा देने के लिये प्रदेश सरकार
प्रत्येक थाने में एक महिला सब इंन्सपेक्टर की नियुक्ति करने जा रही है साथ
ही 1800 महिला पुलिस कास्टेबलों की भर्ती शीघ्र की जा रही है । उन्होंने
कहा कि प्रदेश के बडे जिलों में अलग से महिला थाना खोला जायेगा। उन्होंने
कहा कि पीआरडी व होमगार्ड में भी महिलाओं की नियुक्ति की जा रही है।
उन्होंने कहा कन्या भू्रण हत्या को रोकने के लिये सभी निजी नर्सिग होमों
में भी पैनी नजर रखी जायेगी। श्री रावत को वाटर संस्था की अध्यक्षा सुश्री
शिल्पी अरोडा द्वारा 5 पंाच सूत्रीय मांग पत्र सौपा गया । श्री रावत ने
उनके मांग पत्र के अनुसार गदरपुर में डिग्री कालेज खोले जाने की घोषणा की।
कार्यक्रम में नारी शक्ति की ब्राण्ड अम्बेसडर कविता बिष्ट द्वारा भू्रण
हत्या रोकने व महिला अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु सभी उपस्थित लोगों को शपथ
दिलाई।
कार्यक्रम
आयोजक वाटर संस्था की अध्यक्षा शिल्पी अरोरा ने मुख्य मंत्री सहित अन्य
आगन्तुकों का शांल ओडाकर व पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि
वाटर सस्था की स्थापना 2002 मे की गई थी तथा 2010 से युवाओं को संस्था से
जोडने के लिये हैल्प लाइन बनाई गई जो निरन्तर कार्य करके भ्रूण हत्या को
रोकने तथा महिला अत्याचारों को रोकने के ठोस प्रयास कर रही है।
इस
अवसर केबिनेट मंत्री यशपाल आर्य व डाॅ0हरक सिंह रावत,जिला पंचायत अध्यक्ष
ईश्वरी प्रसाद गंगवार,विधायक डाॅ0शैलेन्द्र मोहन सिंघल, राष्ट्रीय सचिव
प्रकाश जोशी सहप्रभारी संजय कपूर,तिलकराज बेहड,हरेन्द्र सिह
लाडी,उत्तराखण्ड सहकारी बैंक के ेचेयरमेैन संजीव आर्य,साहब सिंह
विेर्क,राजकुमार भुसरी,सुशील गाबा,नारायण सिंह बिष्ट के अलावा जिलाधिकारी
डाॅ0 पंकज कुमार पाण्डेय,एसएसपी केवल खुराना समेत अनेक जनप्रतिनिधि एवं
अधिकारी उपस्थित थें
A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper
Follow us