प्रभारी अधिकारी कलक्ट्रेट भगत सिंह फोनियां ने बताया कि 31 अक्टूबर को देश
की पूर्व प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी जी की पुण्य तिथि राष्ट्रीय संकल्प
दिवस के रूप में मनाई जायेगी, जबकि इसी दिन सरदार बल्लभ भाई पटेल का जन्म
दिन राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जायेगा। इस मौके पर राष्ट्रीय
एकीकरण की प्रतिज्ञा तथा राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ ली जायेगी। श्री
फोनियां ने बताया कि इस उपलक्ष्य में बीते वर्षो की तरह जिला मुख्यालय पर
तथा मुख्य शहरो में स्थानीय प्रशासन द्वारा रैलियां एवं अन्य कार्यक्रम
आयोजित किये जायेगें।
A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper
Follow us