रूद्रपुर 30 अक्टूबर- जिला सेवायोजन अधिकारी श्रीमती अनुभा जैन ने बताया है कि आगामी 02 नवम्बर को प्रातः 10 बजे से जिला सेवायोजन कार्यालय में भर्ती मेला आयोजित किया जा रहा है। उन्होने बताया कि सेवायोजन कार्यालय में पंजीकृत बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार प्रदान करने हेतु सिडकुल पंतनगर में स्थित प्रतिष्ठित औद्योगिक ईकाई को रोजगार मेलें हेतु आमन्त्रित किया गया है। उन्होने बताया कि अंग्रेजी माध्यम से शिक्षित बैचलर आॅफ होटल मैनेजमेंट एवं बैचलर आॅफ बिजनेश मैनेजमेंट योग्यता धारक बेरोजगार अभ्यर्थी जिन्होने अपनी सम्पूर्ण शिक्षा 60 प्रतिशत अंको के साथ उत्तीर्ण की हो, आयु सीमा 18 वर्ष से 26 वर्ष के मध्य हो ऐसे अभ्यर्थी 02 नवम्बर को भर्ती मेले में अपने आवश्यक प्रमाण पत्रों के साथ उपस्थ्ति हो सकते है। 
A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper