जिला सेवायोजन अधिकारी श्रीमती अनुभा जैन ने बताया है कि 31 अक्टूबर एवं 02 नवम्बर को तहसील टनकपुर(चम्पावत) में 200 सिक्योरिटी गार्ड हेतु 10 बजे से भर्ती की जायेगी। उन्होने बताया कि सिक्योरिटी गार्ड हेतु स्किल काउंसिल (इण्डिया) लि0 देहरादून को आमन्त्रित किया गया है। उन्होने बताया कि सिक्योरिटी गार्ड हेतु शैक्षिक अर्हता हाई स्कूल पास एवं आयु सीमा 18 वर्ष से 35 वर्ष तथा लम्बाई 170 सेमी0 व अभ्यर्थी शारीरिक रूप से सक्षम होना चाहिये। उन्होने बताया कि अभ्यर्थी पिछडा वर्ग के पुरूष अभ्यर्थी होने चाहिये। ऐसी अर्हता रखने वाले अभ्यर्थी उक्त तिथियों को भर्ती मेले में अपने आवश्यक प्रमाण पत्रो के साथ शामिल हो सकते है। उन्होने बताया कि चयनित अभ्यर्थियो को 6000 रूपये से 7000 रूपया मासिक देय होगा। 
 
A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper