रूद्रपुर 31 अक्टूवर-लोैह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल का जन्म दिन
पूरे देश में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया। इस उपलक्ष्य में
आज परियोजना प्रबन्धक स्वजल के तत्वाधान में कलक्टेªट प्रांगण से
जिलाधिकारी डाॅ0 पंकज कुमार पाण्डेय ने विभिन्न स्कूली छात्र छात्राओं की
एक विशाल रैली को राष्ट्रीय स्वच्छता जागरूकता अभियान तहत हरी झण्डी दिखाकर
रवाना किया। इससे पूर्व जिलाधिकारी ने रैली में शामिल छात्रों के समूह एवं
उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलवाई गई। रैली में
जनता इ0कालेज,सेन्ट मेरी,फाजलपुर महरौला कन्या इ0कालेज,आर्य कन्या इ0 कालेज
सहित अन्य विद्यालयों के छात्रों ने राष्ट्रीय स्वच्छता मिशन अभियान के
तहत ’’उधमसिंह नगर ने है मन में ठानी,बने शौचालय तो ही स्वाभिमानी’’ एवं
साफ सफाई अपनाओ ,बीमारी दूर भगाओं आदि गगनभेदीे नारों के साथ रैली कलक्टेªट
से प्रारम्भ की। छात्रों की यह जागरूकता रैली सघन आवादी वाले क्षेत्र
रम्पुरा में जाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के साथ ही लौह
पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल के देश की एकता के सन्देश की भावनाओं से भी
अवगत करायेगी। जिलाधिकारी ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये
कि रैली सम्पन्न होने वाद छात्रों को पर्याप्त मात्रा मे पानी बिस्कुट आदि
वितरित किये जाय।
जिलाधिकारी
ने कहा कि सरदार बल्लभ भाई पटेल का जन्म दिन राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप
में मनाया जा रहा है इसलिये इस मौके पर हम सबकों उनके द्वारा देश के
सर्वागीण विकास के लिये संजोया गया सपना जो एकता,बन्धुत्व एवं सम्पूर्ण
स्वच्छता से ही सम्भव है का दृढ सकल्प लेकर कार्य करना होगा। जिलाधिकारी ने
परियोजना प्रबन्धक स्वजल भीम सिंह को निर्देश दिये कि वह सुदूरवर्ती
ग्रामीण अंचलों में भी जिला स्तरीय अधिकारियों के सहयोग से सम्पूर्ण
स्वच्छता हेतु जन जागरूकता कार्यक्रम आयेाजित करायें ताकि लोग स्वच्छता के
प्रति प्रेरित होकर साफ सफाई अपनायें और स्वच्छ भारत मिशन का ध्येय भी
साकार हो सकें। सीडीओ डाॅ0 श्रीवास्तव ने परियोजना प्रबन्धक स्वजल को
निर्देश दिये कि इस प्रकार के अवसरों पर जनप्रतिनिधियों को आमिन्त्रत कराया
जाय।
इस मौके पर
सीडीओ डाॅ0आशीष श्रीवास्तव,परियोजना प्रबन्धक स्वजल भीम सिंह,मुख्य शिक्षा
अधिकारी डाॅ0 नीता तिवारी,जिला शिक्षा अधिकारी डाॅ0 पीएन सिंह, उप शिक्षा
अधिकारी गुजंन अमरोही, एनएसएस के समन्वयक केवीएस यादव समेत वीएस
बगडवाल,नीता मिश्रा,चारू चन्द्र द्विवेदी,अहिल्या मिश्रा आदि लोग उपस्थित
थें।
A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper
Follow us