रुद्रपुर 31 दिसम्बर - जिलाधिकारी अक्षत गुप्ता ने नव वर्ष 2016 के आगमन पर जनपदवासियों को नव वर्ष  की ढेर सारी शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने जनपदवासियों के उत्तम स्वास्थ्य व खुशहाल जीवन की कामना की हैं। उन्होंने कहा है कि इस वर्ष जनपद के सामाजिक व आर्थिक उन्नयन के लिए  उनके द्वारा विशेश प्रयास किये जायेगें। उन्होंने कहा है कि इस वर्ष योजनाओं के निर्माण में हर वर्ग और हर क्षेत्र का ख्याल रखा जायेगा ताकि जनपद का चहुूुमुखी विकास हो सके। उन्होंने कहा हैं कि उत्तम स्वास्थ्य हर नागरिक की पहली जरुरत है इस आवष्कता को दृश्टिगत रखते हुए जनपद के जेएलएन जिला चित्सिालय को माडर्न चिकित्सालय बनाने की कवायद षुरु कर दी गई है ताकि जनपदवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें। जपनपद के अतिकुपोशित/कुपोशित बच्चों को उत्तम स्वास्थ्य प्रदान करने के लिए प्रषानिक अधिकारियों ने उन्हें गोद लेने की मुहिम छेड़ दी है। उन्होंने कहा है कि इस वर्ष जनपद में असमान वितरण की समस्या को दूर करना हमारी प्राथमिकता रहेगी ताकि सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अन्तिम छोर पर बैठे पात्र व्यक्ति तक पहुंच सके।
A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper