सामाजिक/आर्थिक जनगणना के आधार पर आवास आवंटन किये जायंगे।
रूद्रपुर 28 दिसम्बर- मुख्य विकास अधिकारी डाॅ0 आशीष कुमार श्रीवास्तव ने
बताया कि वर्ष 2016-17 में जनपद में पात्र लोगों को 2002 की बी.पी.एल. सूची
के आधार पर इन्दिरा आवास आबंटन नही किये जायेगे,बल्कि 2011 की
सामाजिक/आर्थिक जनगणना (एसईसीसी) के आधार पर किया जायेगा। जिसमें अनुसूचित
जाति,अनुसूचित जन जाति एवं अन्य पिछडा वर्ग की तीन श्रेणियां बनाई जायेगी।
उन्होंने बताया कि इस सम्बन्ध में भारत सरकार के निर्देशों के परिपालन में
राज्य सरकार से भी निर्देश प्राप्त हो चुके है । उन्होंने बताया कि इन्दिरा
आवास आबंटन के लिये ग्राम सभा की खुली बैठकों का आयोजन किया जायेगा।
बैठकों के दौरान इन्दिरा आवास के पात्र लाभार्थियों को अंक प्रदान किये
जायेगे। ग्राम प्रधान एवं ग्राम विकास अधिकारी द्वारा सूची का अनुमोदन किया
जायेगा। 20 जनवरी तक लाभार्थियों की सूची तैयार कर ली जायेगी तथा 30
जनवरी तक अनन्तिम सूची प्रकाषित करने के उपरान्त उस सूची का अनुमोदन 05
फरवरी को ग्राम प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी द्वारा किया जायेगा। उन्होंने
सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये है कि इन्दिरा आवास योजना के
अन्तर्गत लाभार्थियों के सूची बनाने पूरी पारदर्षिता वरती जाय। उन्होंने
स्पश्ट किया कि अनन्तिम सूची प्रकाषन के उपरान्त उसमें कोई फेरबदल नही किया
जायेगा। सीडीओ ने ग्राम प्रधानों से अपील कि है कि वह अपने ग्राम के
इन्दिरा आवासों के पात्र लोगों की सूची तैयार करने में सहयोग प्रदान करें।
उन्होंने बताया कि वर्श 2016 हेतु ग्राम सभा की बैठकों का रोस्टर शीघ्र
तैयार कर लिया जायेगा।
A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper
Follow us