रुद्रपुर 28 दिसम्बर - आज जिला उद्योग केन्द्र के तत्वाधान में स्वरोेजगार एवं उद्यमिता जागरूकता/अभिप्रेरण विषय पर जिला उद्योग केन्द्र के सभागार में एक दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न हुई। कार्यशाला में संयुक्त निदेशक बीआर आर्य ने औद्योगिक विकास के लिए भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। कार्यषाला में प्रदेष के श्रम मंत्री हरीश  चन्द्र दुर्गापाल ने बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया। कार्यशाला की अध्यक्षता जिलाधिकारी अक्षत गुप्ता द्वारा की गई। 

    कार्यशाला में बतौर मुख्य अतिथि श्री दुर्गापाल ने वर्तमान एवं भावी उद्यमियों का आह्वान करते हुए कहा कि देश  एवं प्रदेश  को लघु उद्यमियों की आवष्यकता है। लघु उद्योग निष्चित रूप से प्रदेश  से होने वाले पलायन को रोक सकते हैं। उन्होने कहा कि यदि लघु उद्यमी विष्वास के साथ कार्य करेंगें तो उन्हे  उसका फल अवष्य मिलेगा। उन्होने कहा कि वर्तमान में सरकारी योजनाओं के संचालन के फलस्वरुप उद्योगो की स्थापना में पहले की अपेक्षा सरलता आ गई है। उन्होंने उद्यमियो से कहा कि वे स्वरोजगार शुरू करने पर आने वाली दिक्कतों से हतोत्साहित न हो बल्कि परिश्रम करके आगे बढने का सतत् प्रयास करते रहें। बाजार की उपलब्धता विषय पर श्री दुर्गापाल ने कहा कि जिसकी सोच काम करने की होती है उसे बाजार मिल ही जाता है। उन्होने कहा कि लघु उद्यमियों को कम रेट पर भूमि उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार प्रयास कर रही है। उन्होने कहा कि आज उद्यमियों द्वारा कार्यषाला में जो समस्याएं उठाई गई हैं उनका समाधान किया जायेगा। उन्होंने कहा कि अब ईएम-1, ईएम-2 एवं उद्यमियों का पंजीकरण आॅनलाइन कर दिया गया है। नये उद्यमी अपना पंजीकरण अवष्य करायें ।  उन्होने कहा कि लोन सम्बन्धी समस्याओं के समाधान के लिए शीघ्र ही बैंक अधिकारियों के साथ बैठक की जायेगी। उन्होेंने अधिकारियों को निर्देश  दिये कि स्वरोजगार अपनाने के प्रति लोगों  का उत्साह बना रहे, इस हेतु स्वरोजगारियों की समस्याओं का समाधान समय पर किया जाए। उद्यमियो को समय पर सब्सिडी का लाभ नहीं मिलने की समस्या पर श्री दुर्गापाल ने कहा कि सब्सिडी से सम्बन्धित लम्बित 150 फाइलें निस्तारित कर दी गई है, जो फाइले पेश रह गई है उद्योग विभाग उनकी कागजी कार्यवाही पूरी कर शासन को तुरन्त भेजे ताकि षासन स्तर पर उनका शीघ्र समाधान किया जा सके। इससे पूर्व श्री दुर्गापाल ने उद्योग विभाग एवं खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के अन्तर्गत सहायता प्राप्त लघु उद्यमियो द्वारा लगाये गये विभिन्न प्रकार के उत्पादों के स्टालों का भी निरीक्षण किया। 

    कार्यषाला में जिलाधिकारी अक्षत गुप्ता ने कहा कि षीघ्र ही उद्योग केन्द्र में पंजीकरण पटल खोला जा रहा है। उन्होंने उद्यमियों  से अपील की है कि वे अपना पंजीकरण अवष्य करवाएं साथ ही उद्यम स्थापना में आने वाली समस्याओ को भी दर्ज करवाएं। समस्याओं के निस्तारण हेतु सम्बन्धित विभाग को निर्देषित किया जायेगा।
    कार्यषाला में केजीसीसीआई के अध्यक्ष  अशोक बंसल ने भावी उद्यामियों से कहा कि उद्योग लगाने से पूर्व उद्योग लगाने की प्रक्रियाओं के बारे में पूरी जानकारी अवष्य प्राप्त करे लें। उन्होने  श्री दुर्गापाल को उद्यमियो की समस्याओं से भी अवगत कराया।
    पूर्व अध्यक्ष केजीसीसीआई दरबारा सिंह ने भावी उद्यामियों  से कहा कि वे उद्यम की स्थापना से पूर्व बाजार की उपलब्धता एवं रिकवरी किस प्रकार से की जाए इस बात पर अवष्य विचार करें । कार्यक्रम का संचालन सहायक प्रबन्धक उद्योग सोमनाथ गर्ग ने किया।
    कार्यशाला मेे सीडीओ आशीष कुमार श्रीवास्तव, एएसपी पंकज भट्ट, एसडीएम अनिल कुमार षुक्ला, जिला पर्यटन अधिकारी किषन सिंह रावत, जिला खादी एवं ग्रामोद्योग अधिकारी बीसी बुधानी, जिला सेवायोेन अधिकारी अनुभा जैन, नाबार्ड के विशाल शार्मा, अनिल कुमार यादव सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी, स्वरोजगारी एवं भावी उद्यमी उपस्थित थे।
A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper