नानकमत्ता 29 दिसम्बर- नानकमत्ता गुरूद्वारा साहिब में आज
जिलाधिकारी/गुरूद्वारा प्रबन्ध कमेटी के रिसीवर अक्षत गुप्ता द्वारा
गुरूद्वारे की तीन स्वपर्ण जडित द्वारों का विधिवत लोकार्पण किया। डेराकार
सेवा द्वारा क्षेत्र संगत के सहयोग से 01 करोड रूपये की लागत से यह स्वर्ण
जडित दरवाजे तैेयार किये गये है। जिलाधिकारी ने कहा कि गुरूद्वारा में आने
वाले श्रद्धालुओं को अधिक से अधिक सुविधायें कैसे दे सकते है इस पर विचार
किया जायेगा। उन्होंने विभिन्न बिन्दुओं पर समिति के सदस्यों के साथ बैठक
भी की। उन्होंने कहा कि गुरूद्वारे में चडावे के तौर पर आ रही धनराशि का
सुदपयोग किया जायेगा ताकि गुरूद्वारे में आने वाले श्रद्धालुओं को हर सम्भव
सुविधा उपलब्ध कराई जा सकें।
जिलाधिकारी ने कहा कि नानकमत्ता गुरूद्वारा
के लिये उप जिलाधिकारी सितारगंज एपी बाजपेई को नोडल अधिकारी नामित किया गया
है। गुरूद्वारे में जो कार्य कराये जाने है उसकी विस्तृत रिपोर्ट नोडल
अधिकारी उपलब्ध करायेंगे। उन्होंने गुरूद्वारा परिसर के अन्दर फफर्श के
समतलीकरण के लिये नई टाइल्स बिछाने,परिसर में चिन्हित स्थानों पर 30 सीसी
टीबी कैमरा लगाने,नया रोटीमेकर खरीदने,परिसर में बनी म्युूजियम व कार्यालय
को बेहत्तर बनाने की स्वीकृति प्रदान की गई उन्होंने कहा कि परिसर के अन्दर
व बाहर विषेश स्वच्छता अभियान भी चलया जायेगा। उन्होंने कहा कि चढावे में
जो धनराशि प्राप्त होती है उसको वीडियों कैमरे की निगरानी में कमेटी के
सदस्यों के सामने काउण्टिग की जाय। परिसर में आने वाले श्रद्धालुओं से एक
ही स्थान पर चढावे की रसीद काटी जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि नये समान खरीदने
हेतु जो स्वीकृति प्रदान की गई उसको कोटेशन के आधार पर क्रय किया जाय।
उन्होंने कहा कि म्युजियम को बेहतरीन बनाने के लिये बाहर से डिजाइनर बुलाकर
इस्टीमेट बनाया जाय ताकि और बेहतर बन सकें। प्रबन्ध कमेटी के सदस्यों
द्वारा बताया गया कि दीपावली मेले के अवसर पर आने वाले श्रद्धालुओं को
षौचालय की परेसानी होती है इस पर जिलाधिकारी ने महिला एवं पुरूश षौेचालय के
लिये अलग-अलग स्थान चिन्हित कर आरईएस से स्टीेमेट बनाने को कहा। इसके साथ
ही जिलाधिकारी ने गुरूद्वारा परिसर में श्रद्धालुओं एवं आने वाले वीवीआईपी
के लिये अलग से दो-दो कक्ष बनाये जाने हेतु उप जिलाधिकारी से आरईएस के
माध्यम से स्टोमेट भेजने को कहा। समिति के सदस्यों द्वारा जिलाधिकारी को
नानकमत्ता गुरूद्वारे के बावत अन्य जानकारियां भी दी गई। इससे पूर्व
जिलाधिकारी के गुरूद्वारा पहंुचने पर प्रबन्धन समिति के पदाधिकारियों ने
जिलाधिकारी का स्वागत किया तथा उनको सरोपा भी भेंट किया गया। इस अवसर पर उप
जिलाधिकारी एपी बाजपेई विधायक डाॅ0 प्रेम सिंह राणा,बाबा तरसेम सिंह,बाबा
ष्याम सिंह बाबा पाल सिंह,मैनेजर रणजीत सिंह,राजपाल सिंह,कै0 सुरजीत सिंह
सहित अन्य लोग उपस्थित थें।
A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper
Follow us