रुद्रपुर 29 दिसम्बर - अध्यक्ष जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण /जिलाधिकारी अक्षत गुप्ता की अध्यक्षता में आपात काल में सेवन डेस्क सिस्टम और अधिकारियों की भूमिका विषय पर जनपद के सभी विभागाध्यक्षों एवं अधिकारियों कि साथ कलक्ट्रेट स्थित एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में आवष्यक बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी डाॅ0 अनिल शर्मा ने सेवन डेस्क सिस्टम,सभी डेस्को के प्रमुख एवं सहायक अधिकारी एवं आपदा के दौरान उनके दायित्व,आपदा प्रबन्धन अधिनियम- 2005 की धारा 52,53,54,56 एवं 71 के तहत दोशियों/लापरवाह अधिकारियों/कर्मचारियों के खिलाफ की जाने वाली कार्यवाही एवं विभिन्न प्रकार की आपदाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। 

      बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि राश्ट्रीय आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण (एनडीएमए) भारत सरकार के निर्देषानुसार आगामी 06,07 एवं 08 जनवरी को जनपद में कोओर्डीनेशन काॅन्फ्रेन्स,टेबल टाॅप एक्सरसाइज एवं माॅक ड्रिल का आयोजन किया जायेगा। माॅक ड्रिल को दृश्टिगत रखते हुये आज सभी अधिकारियों के साथ बैठक की जा रही है ताकि सभी अधिकारी माॅक ड्रिल से पूर्व सेवन डेस्क एवं अपने दायित्वों के बारे में जानकारी हासिल कर सकें। उन्होने अधिकारियों को निर्देष दिये कि सभी अधिकारी सेवन डेस्क सिस्टम एवं अपने दायित्वों के बारे में अध्यन करने के पश्चात ही पूरी तैयारी के साथ माॅक ड्रिल में उपस्थित होवें। वे स्वंय भी स्टडी करें और अपने अधीनस्थों को भी प्रशिक्षित करें। उन्होने अधिकारियों से कहा कि आगामी माॅक ड्रिल में सभी अधिकारी आपदाओं के दौरान प्रभावी तरीके से कार्यवाही के सम्बन्ध में पांच मिनट की प्रस्तुति देंगे। उन्होने कहा कि यदि सम्बन्धित अधिकारी पहले से ही तैयार रहेगें तो आपदाओं के दौरान प्रभावी तरीके से कार्य करने में आसानी रहेगी। जिलाधिकारी ने जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी को निर्देष दिये कि वाट्सअप पर सूचना देने के लिये क्षेत्रवार अधिकारियों के ग्रुप बनाये जायें ताकि वें अपने-अपने क्षेत्र के संचालन को ठीक प्रकार से सम्हाल सकंे। उन्होने आपदा प्रबन्धन अधिकारी को निर्देश दिये कि सभी अधिकारियों को सेवन डेस्क सिस्टम से सम्बन्धित बुकलेट एवं जनपद का मानचित्र उपलब्ध कराया जाय। 
     बैठक में सीडीओ डाॅ0 आशीष कुमार श्रीवास्तव,एडीएम आशीषभटगई व दीप्ति वैष्य,पीडी बाल कृश्ण,डीडीओ आरसी तिवारी,एएसपी पंकज भट्ट,एसडीएम विजय कुमार जोगडण्डे,एचएस मर्तोलिया,पूरन सिंह राणा,ऋचा सिंह,वरिश्ठ कोशाधिकारी तृप्ति श्रीवास्तव, ईई लोनिवि अषोक कुमार,केसी पंत,यूसी बहुगुणा,अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डाॅ0रवि चन्द्रा,तहसीलदार रमेश चन्द्र गौतम,जिला पूर्ति अधिकारी विपिन कुमार सहित विभिन्न विभागो के अधिकारी उपस्थित थे।
A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper