रूद्रपुर 29 दिसम्बर- जिलाधिकारी अक्षत गुप्ता द्वारा जनपद में अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाने हेतु जिला आबकारी अधिकारी को निर्देशित किया है । उन्होंने निर्देश देते हुये कहा है कि अवैध शराब को रोकने के लिये विशेष चैकिंग अभियान चलाया जाय। इसी क्रम में आबकारी विभाग की टीम द्वारा जनपद के विभिन्न स्थानों पर आकस्मिक छापामारी की जा रही है । जिलाधिकारी ने कहा कि इस कार्य में कोई ढिलाई बर्दाष्त नही की जायेगी। 
A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper