17 जनवरी से 23 जनवरी तक चलेगा राष्ट्रीय  पल्स पोलियों प्रतिरक्षण अभियान
रुद्रपुर 30 दिसम्बर - जिलाधिकारी अक्षत गुप्ता ने बताया कि जनपद में आगामी 17 जनवरी से 23 जनवरी तक राश्ट्रीय पल्स पोलियों प्रतिरक्षण अभियान एवं 07 जनवरी से मिशन इन्द्रधनुश कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें। उन्होंने बताया कि इन अभियानों के सफल संचालन के लिए 02 जनवरी को पूर्वाह्न 11 बजे से कलक्ट्रेट सभागार में जिला टास्क फोर्स की बैठक आयोजित होगी। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वे पूर्ण जानकारी के साथ यथा समय बैठक में उपस्थित होना सुनिष्चित करें।
 
A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper