रूद्रपुर 30 दिसम्बर- जिलाधिकारी अक्षत गुप्ता द्वारा आज कलक्ट्रेट
स्थित एपीजे अब्दुल कलम सभागार में सीमान्त क्षेत्र विकास निधि (वीएडीपी) के
अन्तर्गत जनपद में किये जा रहे कार्यो की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि
वीएडीपी के अन्तर्गत ऐसी योजनायें प्रस्तावित की जाय जिससे दूरस्थ सीमान्त
क्षेत्र में रह रहे व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ मिल सकें। उन्होंने कहा
कि सीमान्त क्षेत्र में सरकारी भवनों,विद्यालयों,ब्लाक व थानों में सौर
उर्जा संयन्त्र लगाने के भी प्रस्ताव दिये जाय। उन्होंने कहा कि सौर उर्जा
संयन्त्र लगाने पर सरकार द्वारा 70 प्रतिशत सबसिडी दी जा रही है।
जिलाधिकारी ने कहा कि जिन विद्यालयों में पेयजल व षौचालयों की व्यवस्था
नही है उन विद्यालयों को भी इस प्रस्ताव में जोडा जाय ताकि धनराषि उपलब्ध
होने पर विद्यालयों को पेयजल व षौचालय उपलब्ध कराये जा सकें। उन्होंने कहा
कि योजना के तहत वर्श 2016-17 के लिये शीघ्र प्रस्ताव उपलब्ध कराये ताकि शसन से धनराशि की मांग की जा सकें। जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारियों
को निर्देश दिये कि इन्दिरा आवाास योजना के अन्तर्गत पारदर्शिता के साथ
पात्र लोगों को आवास आबंटित किये जाय। उन्होंने मेरा गांव मेरी सडक योजना
के अन्तर्गत जनप्रतिनिधियों व ब्लाक प्रमुखों से समन्वय बनाते हुये सडक के
प्रस्ताव भेजने के निर्देश खण्ड विकास अधिकारियों को दिये। जिलाधिकारी ने
अधिकारियों को स्पश्ट चेतावनी दी विकास कार्य धरातल पर परिलक्षित होने
चाहिये ताकि योजनाओं का फायदा दीर्घकाल तक जनता को मिल सकें।
जिलाधिकारी
ने इन्दिरा आवास योजना के तहत खटीमा व काशीपुर ब्लाक में धीमी प्रगति पर
खण्ड विकास अधिकारी काशीपुर शंकर दत्त गर्जोला व खटीमा के डीएन काण्डपाल का
स्पश्टीकरण लेने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सन्तोशजनक उत्तर न
मिलने पर सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारियों को प्रतिकूल प्रविश्टि दी जायेगी
। उन्होंने अघिकारियों को देा टूक चेतावनी देते हुये कहा कि बैठकों में
सभी अधिकारी अपनी विभागीय पूरी जानकारियों के साथ उपस्थित रहे तथा जो
अधिकारी अपूर्ण जानकारी के साथ बेैठक में उपस्थित होगे उनके खिलाफ
कार्यवाही अमल में लाई जायेेगी।
बैठक
में सीडीओ डाॅ0 आआशीष श्रीवास्तव,पीडी बाल कृृश्ण,डीडीओ आरसी तिवारी के
अलावा जल निगम,जल संस्थान,उरेडा,सिंचाई सहित सभी खण्ड विकास अधिकारी
उपस्थित थें।
A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper
Follow us