जिलाधिकारी अक्षत गुप्ता द्वारा आज कलक्ट्रेट  सभागार में मुख्यमंत्री जी द्वारा शुरू की गई महत्वाकांक्षी योजना समाधान की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने सम्बधित अधिकारियेां को निर्देश देते हुये कहा कि समाधान के अन्तर्गत शिकायत कर्ता को 30 दिन के अन्दर उसकी समस्या का समाधान करें। उन्होंने कहा कि समस्या का समाधान जमीनी स्तर का होना चाहिये। समस्या के समाधान के साथ साथ शिकायतकर्ता से दूरभाष पर भी सम्पर्क स्थापित करें ताकि समाधान की समस्या के बारे में शिकायतकर्ता विस्तार से बता सकें। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों के पेंशन आदि के प्रकरण समय पर निस्तारित की जाय इा कार्यो में हिलाहवाली बर्दाष्त नही की जायेगी। उन्होंने कहा कि जिन समसस्याओं का समाधान जिला स्तर पर नही हो रहा है उसके सबन्ध में षिकायतकर्ता को भी बतायें। उन्होंने अपर जिलाधिकारी आशीष  भटगई को निर्देश देते हुये कहा कि समाधान के अन्तर्गत जनपद में अब तक जो शिकायतें आई है उनमें से कितनी समस्याओं का समाधान सकारात्मक व नकारात्मक ढंग से किया है इसकी भी समीक्षा की जाय। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि तहसीलों से निर्गत हो रहे विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्रों को समय पर जनता को उपलब्ध कराये जाय। जिलाधिकारी ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वह समाधान योजना के अन्तर्गत प्राप्त हुये आवेदनों का निस्तारण समय से करें। समय से आवेदनों का निस्तारण न करने पर अपर जिलाधिकारी को षिक्षा विभाग के अधिकारियों के स्पश्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी द्वारा जनसंवाद कार्यक्रम की भी समीक्षा की गई। समाधान के अन्तर्गत जनपद में अभी तक 617 आवेदकों द्वारा शिकयत दर्ज की गई जिसमें 506 समस्याओं का निस्तारण कर लिया गया है तथा 92 शिकायतें विभिन्न कारणों निरस्त कर दी गई है।  19 समस्याओं का निस्तारण किया जाना है। 
बैठक में अपर जिलाधिकारी आशीष भटगई,उपजिलाधिकारी अनिल कुमार शुक्ला,विजय कुमार जोगडण्डे, पूरन सिंह राणा, ऋचा सिंह,चन्द्र सिंह इमलाल सहित लोनिवि,जल न्रिम,जल संस्थान,विद्युत,पूर्ति,सभी खण्ड विकास अधिकारी समेत अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थें।

A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper