रुद्रपुर 14 दिसम्बर - विकास भवन सभागार में आयोजित बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डा0 आशीष कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में ‘‘राज्य स्त्री शक्ति-तीलू रौतेली पुरस्कार‘‘ हेतु वर्ष  2015-16 के लिए जनपद से चार महिलाओं के नाम राज्य स्तरीय समिति को प्रेशित किये गये। 
 
सीडीओ ने बताया कि जीवन में विपरीत परिस्थियों के रहते हुए भी शिक्षा, साहित्य, खेल, समाज सेवा, कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाली बालिका,किशोरी एवं महिलाओं को यह पुरस्कार दिया जाता है। उन्होंने कहा कि जनपद से चार महिलाओं क्रमशः अंशिका जैन, लालिमा यादव, श्रीमती मोनिका अरोडा एवं ममता मिश्रा के नामों की सूची राज्य स्तरीय समिति को प्रेशित की जा रही है। जिनमें से राज्य स्तरीय समिति द्वारा किसी एक महिला आवेदक के नाम का चयन किया जायेगा तथा 08 मार्च को अन्तर्राश्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 21 हजार रुपये एवं प्रषस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा।
डीपीओ एके मिश्रा ने बताया कि यह पुरस्कार राज्य की वीरांगना चांदकोट गढ़ की रानी तीलू रौतेली के नाम पर दिया जाता है। जिन्होंने राज्य की रक्षा के लिए गोरखों  ओैर अंग्रेजों से वीरता पूर्वक लड़ाई की और राज्य की रक्षा के लिए लडते हुए वीरगति को प्राप्त हुई।
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी एचके जोशी , जिला शि क्षा अधिकारी डीसी सती, डीपीओ एके मिश्रा,सीडीपीओ रुद्रपुर ग्रामीण व षहरी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper