रूद्रपुर- 14 दिसम्बर, विद्युत मंत्रालय, ऊर्जा कार्यकुशलता ब्यूरो, भारत
सरकार, के सहयोग से उत्त्तराखण्ड अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (उरेडा) ऊधम
सिंह नगर द्वारा ऊर्जा संरक्षण कार्यक्रम को जन सामान्य में जागरूकता के
उद्देश्य से जिला मुख्यालय के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के
मध्य ऊर्जा संरक्षण विषय पर चित्र कला प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया
जिसमें कक्षा-7 की छात्रा, कुमारी शिवानी, आर्य कन्या इण्टर कालेज,
रूद्रपुर ने प्रथम, कक्षा-7 की कु0 गगनदीप कौर द्वितीय एवं कु0 अर्पिता
मण्डल, कक्षा-7 तृतीय जो कि गुरूनानक बालिका इण्टर कालेज, रूद्रपुर की
छात्रायें हैं ने स्थान प्राप्त किया साथ दिनांक 14 दिसम्बर 2015 को जनपद
मुख्यालय के आदित्यनाथ झा राजकीय इण्टर काॅलेज, जनता इण्टर काॅलेज, श्री
गुरू नानक बालिका इण्टर काॅलेज, सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर काॅलेज, श्री
सनातन धर्म राष्ट्रीय कन्या इण्टर काॅलेज तथा आर्य कन्या इण्टर काॅलेज
रूद्रपुर के छात्र-छात्राओं की रैली का आयोजन भी कराया गया।
रैली का
शुभारम्भ उरेडा के परियोजना अधिकारी श्री जी0सी0मेहरोत्रा द्वारा रैली को
हरी झण्डी दिखाकर गाॅधी पार्क रूद्रपुर से कराया गया जिसे रूद्रपुर के
मुख्य बाजार से होते हुए पुनः गाॅधी पार्क पर वापस लाकर समाप्त कराया गया ।
रैली आयोजन का उद्देश्य ऊर्जा संरक्षण के सन्देश को बैनर, सलोगन एवं नारों
के माध्यम से जन समान्य में ऊर्जा की बचत हेतु प्रचार/प्रसारित कराया जाना
रहा । रैली के समापन उपरान्त उरेडा विभाग द्वारा ऊर्जा संरक्षण लिखित
कैलेण्डर, पम्पलेट वितरण के साथ छात्र-छात्राओं को मिष्ठान वितरण भी कराया
गया । रैली के आयोजन में प्रतिभाग कर रहे उक्त विद्यालयों के
शिक्षक/शिक्षिकाएं एस0डी0 पाठक, भरत सिंह, कृष्णा शर्मा, नितेश यादव,
शशिकला त्रिपाठी, रानीबाला, तेजप्रकाश शर्मा, राजेश गंगवार, कु0 अल्का, कु0
ममता एवं कु0 इन्दू आदि सहित जनपदीय अक्षय ऊर्जा शाॅप के प्रतिनिधि श्री
आशीष मित्तल ने भी इसमें बढ़चढ़ कर अपना सहयोग प्रदान किया गया ।
A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper
Follow us