रूद्रपुर 14 दिसम्बर- जिलाधिकारी अक्षत गुप्ता की अध्यक्षता में आज कैम्प काया्र्रलय में भारतीय रेडका्रस सोसाइटी की बैठक सम्पन्न हुई । उन्होंने विगत वर्ष भारतीय रेडक्रास सोसाइटी द्वारा सम्पादति किये गये कार्यो की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में रेडक्रास को और अधिक सक्रिय करने की आवष्यकता है ताकि दुर्घटना के समय लोगों को शीघ्र उपचार मुहैया कराया जा सकें। उन्होंने कहा कि रेडक्रास का प्रथम लक्ष्य रेडक्रास निधि में बढोत्तरी किया जाना है इसके लिये जनपद में अधिक से अधिक लोगों को सोसाइटी से जोडा जाय साथ ही यहां के उद्यमियों को भी आजीवन रेडक्रास का सदस्य नामित किया जाय। उनहोंने जिले में बढ रही दुर्घटनाओं में प्राथमिक उपचार प्रदान करने हेतु जन समूह को तैयार करने पर जोर दिया । जिलाधिकारी ने कहा कि यूथ रेडक्रास को बढावा देने के लिये सभी तहसीलों के विद्यालयों में उप जिलाधिकारी की माध्यम से जनजागरूकता अभियान संचालित किये जाय ताकि अधिक से अधिक यूवा रेडक्रास से जुड सकें। जिलाधिकारी द्वारा अब तक सोसाइटी द्वारा किये कार्यो की सराहना की। 
रेडक्रास के चेयरमैन डाॅ0 संजीव शुक्ला ने बताया कि वर्तमान में जनपद में पांच उप समितिया संचालित है । जिले में बाजपुर,सितारगंज व किच्छा में समितियों का गठन किया जाना  आवष्यक है ताकि रेडक्रास की गतिविधियां तेज हो सके। डाॅ0 शुक्ला ने रेडक्रास के चिन्ह के दुरूपयोग को रोकने की मांग की। इस दौरान सचिव रेडक्रास डाॅ0 अविनाश  खन्ना ने जनपदीय कार्यकारिणाी के चुनाव के लिये भी आग्रह किया । बैठक में डाॅ0 अजय उपाध्याय,डा0 बीके श्रीवास्तव,डा0 पंकज अग्रवाल,विमल कुमार,देषराज कम्बोज,विप्रजीत,  सोनू ,राकेश कोली आदि लोग उपस्थित थें।

A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper