रूद्रपुर 14 दिसम्बर- जिलाधिकारी अक्षत गुप्ता  ने जनपद में लिंगानुपात में लगातार आ रही गिरावट को गंभीरता से लेते हुये मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 एच के जोशी  को निर्देषित किया है कि वह जनपद में अवैध तरीके से कराई जा रही अल्ट्रासाउण्ड सेंटरों पर पैनी नजर रखे। उन्होंने तहसील स्तर पर पीसीपीएनडीटी के अन्तर्गत गठित सलाहकार समिति द्वारा कन्या भ्रूण हत्या रोकने के लिये जागरूकता सम्बन्धी कोई कार्य न किये जाने पर सलाहकार समिति को भंग कर नई समिति गठित करने के निर्देश  दिये है। इसके साथ ही उन्होंने उप जिलाधिकारियों को सख्त आदेश  दिये कि वह अपने क्षेत्रों में अवैध तरीके से चल रहे अल्ट्रासाउण्ड सेंटरों पर निगाह रखें। जिलाधिकारी ने सीएमओ को निर्देषित किया है कि जनपद में बढ रहे झोलाछाप चिकित्सकों पर भी नजर रखें।  
जिलाधिकारी ने बढती कन्या भ्रूण हत्या पर चिंता व्यक्त की है तथा जिम्मेदार अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर प्रष्न चिन्ह लगया है ।उन्होंने कन्या भ्रूण हत्या को रोकने के लिये एक अभिनव पहल षुरू की है जिसके तहत उन्होंने आम जन से अपील की है कि जो कोई व्यक्ति उनके हैल्प लाइन मोबाइल नं0 81265-17008 पर एस.एस.एस.(सन्देश ) के जरिये अवैध रूप से चल रहे अल्टासाउण्ड सेंण्टर की सूचना देगे तथा सूचना की सही पुश्टि होने पर उस व्यक्ति को 2000 रूपये का ईनाम व प्रशस्ति पत्र भी दिया जायेगा। सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम गोपनीय रखा जायेगा।

A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper