रुद्रपुर 14 दिसम्बर- जनपद में शीत लहर के प्रकोप को दृश्टिगत रखते हुये जिलाधिकारी अक्षत गुप्ता ने सभी नगर निगम के मुख्य नगर अधिकारियों,अधिशासी अधिकारी नगरपालिका/नगर पंचायत,उप जिलाधिकारियों एवं तहसीलदारों को निर्देश दिये है कि वह जनहित के मद्देनजर अपने-अपने क्षेत्र.के प्रमुख स्थानों में अलाव जलवाने की व्यवस्था सुनिचित कर लें। उन्होंने निर्देषित किया है कि अलाव जलाने हेतु जलौनी लकडी की व्यवस्था वन विकास निगम के डिपो अथवा प्रकाश्ठ विक्रय केन्द्र से प्राप्त कर ली जाय। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को स्पश्ट कहा कि वह अपने क्षेत्रों के निर्धारित स्थानों पर शीत लहर से बचाव हेतु अलाव जलवाना सुनिष्चित कर लें यह जनहित से जुडा मामला है इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाशत  नही की जायेगी। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को चेतावनी दी कि उनके द्वारा समय-समय पर स्वंय तथा मुख्य विकास अधिकारी व अपर जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण भी किया जायेगा यदि किसी प्रकार की खामी पाई गई तो सम्बन्धित अधिकारी कार्यवाही से बच नही पायेगे। उन्होंने कहा कि षीत लहर से कोई भी व्यक्ति की मृत्यु नही होनी चाहिये। षीत लहर से किसी व्यक्ति की मृत्यु होने पर इसे गंभीरतता से लेते हुये सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारी के खिलाफ भीसख्त कार्यवाही की जायेगीं 
     उधर जिलाधिकारी ने उप महा प्रबन्धक राष्ट्रीय  राजमाग प्राधिकार, अधिषासी अभियंता लोनिवि खटीमा,काशीपुर एवं सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया है कि कोहरे की प्रबलता के कारण रात्रि में वाहनों के आवागमन में कठिनाइयां हो रही है जिससे दुर्घटनाओं का अंदेशा रहता है लिहाजा लोनिवि के अधिकारी अपने अधीनस्थ विभिन्न मार्गो में जहां वर्तमान में सडकों का निर्माण कार्य एवं सडक चोैडीकरण का कार्य भी चल रहा है ऐसे स्थानों पर तत्काल चमकने वाले रिफलेक्टर आदि के चिन्ह लगाये जाय ताकि रात्रिकाल में वाहनों को आवागमन में सही मार्ग का संकेत मिल सकें और सम्भावित सडक दुर्घटनाओं से बचा जा सकें। जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि दुर्घटनओं को रोकने के लिये वे अपने क्षेत्र. में आरटीओ,पुलिस अधिकारी व राजस्व अधिकारियों की टीम बनाकर रात्रि 09 बजे के बाद वाहनों की चैकिंग कराये। जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारियों को निर्देषित यिका है कि वे पूर्ति विभाग के अध्किारियों को साथ लेकर समय-समय पर गैस एजेन्सियों की चैकिग करना सुनिष्चित करें ताकि आम जन को गैस आपूर्ति में दिक्कत न हो।

A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper