रुद्रपुर 31 दिसम्बर - मुख्य विकास अधिकारी डा0 आशीष कुमार श्रीवास्तव ने जिला उद्योग केन्द्र के सभागार में जनपद के सभी खण्ड विकास अधिकारी एवं ग्राम पंचायत अधिकारियों के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना के सम्बन्ध में बैठक की। बैठक में सम्बन्धित अधिकारियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के बारे में जानकारी दी गई।
बैठक में सीडीओं ने बताया कि वर्श 2016-17 से इन्दिरा आवास योेजना अब प्रधानमंत्री आवास योेजना के नाम से जानी जायेगी और इन आवासों का आवंटन 2011 की सामाजिक/आर्थिक जनगणना (एसईसीसी)के आधार पर किया जायेगा। जिसमे अनु0 जाति, अनु0जनजाति एवं पिछडा वर्ग के लाभार्थियो की सूचियां विकास खण्ड स्तर पर ग्राम पंचायत वार श्रेणीवार पृथक-पृथक तैयार की जायेगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्रधानमंत्री आवास आवंटन के लिए ग्राम सभा की खुली बैठको का आयोजन किया जाए तथा पात्र लाभार्थियो की सूची 20 जनवरी तक तैयार कर ली जाए। उन्होने सम्बन्धित आधिकारियों को निर्देश दिये कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत लाभार्थियों की सूची बनाने में पूरी पारदर्षिता बरती जाए। उन्होने स्पश्ट किया कि अंतिम सूची के प्रकाषन के उपरान्त किसी भी प्रकार का फेरबदल नही किया जायेगा। उन्होने अधिकारियों से कहा कि योजना के अन्तर्गत लाभार्थियो की सूची बनाने के लिए ग्राम प्रधानों का सहयोग लिया जाए। 
      बैठक में पीडी बालकृश्ण,डीडीओ आरसी तिवारी, बीडीओ बीसी जोशी, तेजवाला आर्य,डीएन  काण्डपाल,शंकर दत्त गजरोैला,मीना मैनाली,जगदीश चन्द्र गुणवंत,एचसी जोषी,विमल कुमार सहित ग्राम विकास अधिकारी उपस्थित थे।

A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper