रुद्रपुर 09 दिसम्बर . अब जनपद में 14 साल से कम उम्र का कोई भी बच्चा जनपद की किसी भी फैक्ट्री, खदान या अन्य किसी भी जोखिम भरे कार्यों में काम करने नहीं जायेगा। बालश्रम पर लगाम लगाने के उद्देष्य से जिलाधिकारी अक्षत गुप्ता ने आज कलक्ट्रेट सभागार में श्रम विभागए शिक्षा विभाग सहित अन्य सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों के साथ आवष्यक बैठक की। उन्होंने श्रम विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि बालश्रम को रोकने के लिए जनपद के सभी खनन पट्टे क्षेत्र व फैक्ट्रियों आदि में आज से ही छापेमारी अभियान चलाया जाए।
उन्होंने कहा कि यदि इन स्थलों पर 14 वर्श से कम आयु वर्ग का कोई भी बच्चा कार्य करते हुए पकडा जाता है तो सम्बन्धित पट्टेधारकों व मिल मालिकांे के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई जाय। उन्होने उप श्रमायुक्त कुमायूँ मण्डल को निर्देश दिये कि बालश्रम निशेध कानून से सम्बन्धित सभी धाराओं की सूची तैयार कर सभी उप जिलाधिकारियों को उपलब्ध करा दी जाय ताकि वे धाराओं के अन्तर्गत अपराधियो के खिलाफ कार्यवाही कर सकें। बैठक में जिलाधिकारी ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे सर्वे कर जीविकापार्जन के लिए कूडा बीनने वाले बच्चों की सूची तैयार कर उन्हें शिक्षित करने के लिए स्पेशल कक्षाएं संचालित करवाएं। उन्होने निर्देश दिये कि बच्चों को पढाई के लिए प्रोत्साहित करने के लिए विद्यालय में आने वाले बच्चों को पठन पाठन सामग्रीए खेल सामग्री व अल्पाहार उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्राथमिकए माध्यमिक व उच्च स्तर पर पढ़ने वाले विद्यार्थियों के आकडो की अपडेट सूची हर समय अपने पास रखे ताकि जरूरत पड़ने पर अद्यतन जानकारी देने मे सुविधा रहे। जिलाधिकारी ने कूमायूँ सेवा समिति की जया मिश्रा के बैठक मे उपस्थित न होने पर स्पश्टीकरण लेने के निर्देश दिये।
बैठक में उप श्रमायुक्त कूमायूँ मण्डल अनिल पेटवालए सहायक श्रम आयुक्त उधमसिंह नगर अनिल कुमार यादवए मुख्य शिक्षा अधिकारी नीता तिवारीए जिला शिक्षा अधिकारी डीसी सतीए डीपीओ एके मिश्राए जावेदए कमलेश, प्रताप सिंह कैडा आदि उपस्थित थे।
बैठक में उप श्रमायुक्त कूमायूँ मण्डल अनिल पेटवालए सहायक श्रम आयुक्त उधमसिंह नगर अनिल कुमार यादवए मुख्य शिक्षा अधिकारी नीता तिवारीए जिला शिक्षा अधिकारी डीसी सतीए डीपीओ एके मिश्राए जावेदए कमलेश, प्रताप सिंह कैडा आदि उपस्थित थे।
A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper
Follow us