पुस्तेैनी कार्य को स्वरोजगार के रुप में विकसित करें -मुख्य विकास अधिकारी

रुद्रपुर 09 दिसम्बर . महिलाओं को स्वावलम्बी बनाने व महिला सशक्तिकरण की अवधारणा को साकार रुप देने के उद्देष्य से मुख्य विकास अधिकारी डा0 आशीष कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट स्थित एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में एक दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न हुई। कार्यशाला में ग्रामीण विकास विभागए उद्योग विभागए कृषि  विभागए डेरी विभाग सहित विभिन्न विभागों द्वारा महिलाओं को स्वरोजगार प्रदान करने वाली योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। 

        कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए सीडीओ डा0 श्रीवास्तव ने महिलाओं से कहा कि वे अपने पुस्तेैनी कार्य को न छोड़े, बल्कि उसे स्वरोजगार के रुप में विकसित करें। इस हेतु उनके लिए ट्रैनिंग की व्यवस्था करवा दी जायेगी। उन्होंने महिलाओं का आह्वान किया कि वे स्वयं सहायता समूह बनाकर विभिन्न उत्पाद तैयार करें। उन्होंने आष्वासन दिया कि उनके द्वारा तैयार किये गये उत्पादों को बाजार उपलब्ध कराया जायेगा। सरकारी विभागों द्वारा उनके द्वारा तैयार की गई वस्तुओं व खाद्य सामग्री का क्रय किया जायेगा। सीडीओ ने बताया कि 26 जनवरी के अवसर पर इन्दिरा अम्मा कैंटीन के समीप महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा तैयार उत्पादों के विक्रय हेतु तीन दुकाने खोली जायेंगी। उन्होंने बताया कि षीघ्र ही विकास भवन परिसर में परमानेन्ट एग्जीबिषन सेन्टर की स्थापना भी की जायेगी। उन्होंने महिलाओं को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत बीमा करवाने के लिए भी प्रोत्साहित किया । उन्होंने कहा कि अगर कोई महिला अन्य महिलाओं का बीमा करवाती है तो उसे बीमा करवाने पर प्रति महिला 10 रुपये के हिसाब से ईनाम दिया जायेगा।
        कार्यशाला में एपीडी रमा गोस्वामी ने राश्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिषन के तहत महिला स्वयं सहायता समूह के गठन एवं समूह की आदर्श  कार्यसूची के बारे में जानकारी दी।
      कार्यशाला में पीडी बालकृश्ण,  डीडीओ आरसी तिवारीए मुख्य शिक्षा अधिकारी नीता तिवारी, नाबार्ड के विशाल शर्मा,  जिला उद्योग महाप्रबन्धक बीआर आर्य, क्षेत्रीय प्रबन्धक सिडकुल गौरव चटवालए मुख्य कृषि  अधिकारी पीके सिंहए डेयरी विभाग से बृजेश सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से महिला स्वयं सहायता समूहों की सदस्यां उपस्थित थी। 

A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper