दिल्ली, संसद में शीतकालीन सत्र चल रहा है, देश के विकास के लिए बहुत से कानून पास होने हैं, लेकिन नेता अपनी राजनीति से बाज़ नहीं आ रहे हैं। देश हित के मुद्दों को छोड़कर बेमतलब के मुद्दे उठाकर संसद की कार्यवाही में बाधा डाली जा रही है। ऐसी राजनीति से क्या फायदा जो जनता के करोड़ों रूपये संसद चलाने में बर्बाद किये जा रहे हैं। यह सब रोकने के लिए एक बड़े आन्दोलन की जरुरत है। देश का युवा यह सब देख रहा है और कभी ना कभी इन स्वार्थी नेताओं को सबक सीखायगा।
A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper
Follow us