रुद्रपुर 10 दिसम्बर - जिला सेवायोजन अधिकारी अनुभा जैन ने बताया है कि 11 दिसम्बर को प्रातः 10 बजे से जिला सेवायोजन कार्यालय में रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस रोजगार मेले में वर्ष  2013-14 व 2014-15 में आईटीआई/डिप्लोमा/बीटेक उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को एक वर्षीय  अप्रेन्टिस हेतु तथा सभी आईटीआई/डिप्लोमा/बीटेक उत्तीर्ण अभ्यथियों हेतु काॅन्ट्रेक्ट रोल पर रोजगार प्रदान करने के लिए भगवती प्रोडक्ट लिमिटेड, सिडकुल पंतनगर को आंमत्रित किया गया है। उन्होंने बताया कि इस मेले में प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा व साक्षात्कार लिया जायेगा।उन्होंने बताया कि उत्तराखण्ड के किसी भी सेवायोजन कार्यालय में पंजीकृत अभ्यर्थी जिनकी आयुसीमा 18 से 25 वर्ष  है इस रोजगार मेले में भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि आईटीआई समस्त इन्जीनियरिगं व्यवसाय,आईटी,सीएस योगयता धारक को रु0-7000 प्रतिमाह दिया जायेगा। इसी प्रकार डिप्लोमा समस्त इन्जीनियरिंग व्यवसाय,आईटी,सीएस को रु0-8000 प्रतिमाह एवं बीटेक समस्त इन्जीनियरिंग व्यवसाय,आईटी,सीएस को रु0-9000 प्रतिमाह दिया जायेगा। श्रीमती जैन ने इच्छुक अभ्यर्थियों से सभी आवष्यक प्रमाण पत्रों के साथ रोजगार मेले में प्रतिभाग करने को कहा है।

A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper