काशीपुर, द्रोणा सागर - गिरिताल बचाओ अभियान के सम्बन्ध में आज युवाओं ने उपजिलाधिकारी पी एस राणा को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में युवाओं ने द्रोणा सागर - गिरिताल के सौन्द्रीयकरण और ताल में जल भरने से सम्बंधित महत्वपूर्ण योजनाओ की चर्चा की। इसके अतिरिक्त द्रोणा सागर - गिरिताल कमेटियों की जांच जल्द कराने का निवेदन किया। इस पर जिलाधिकारी ने जल्द जी एक्शन लेने और द्रोणा सागर - गिरिताल का निरिक्षण करने का भरोसा दिलाया। ज्ञापन सौपंने वालो में गौरव सक्सेना, राजीव ठाकुर, दीपक अग्रवाल, लकी, जितेंद्र अरोरा, राजू सेठी, मनीष चावला, कांडपाल जी, आशीष गुप्ता आदि थे।
A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper
Follow us