रूद्रपुर 11 दिसम्बर- शासन द्वारा संचालित विभिन्न विकासपरक एवं
कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में बैकर्स की महत्वपूर्ण भूमिका है
लिहाजा सभी बैंक एवं सम्बन्धित अधिकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार
करें ताकि पात्र लोगों को योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ मिले और उनका आर्थिक
उन्नयन हो सकें। यह निर्देश आज जिलाधिकारी अक्षत गुप्ता ने कलक्ट्रेट स्थित
एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में बैंकर्स की जिला समन्वय समिति एवं जिला
स्तरीय समीक्षा समिति बैठक में बैंक अधिकारियों को दिये।
उन्होंने बैंकवार
योजनाओं की प्रगति की गहन समीक्षा की तथा जिन बैकों की विभिन्न योजनाओं में
कार्यगति धीमी चल रही है उन्होंने सचेत किया कि वह अपनी कार्यप्रणाली में
सुधार कर तेजी से अपने लक्ष्य को हासिल करें। जिलाधिकारी आईसीआईसीआई,देना
बैंक,एचडीएफसी समेत ऐसे बैंक जिनका सीडी रेषियों न्यून है उनको अपने लक्ष्य
तत्काल प्राप्त करने के लिये आगाह किया । जिलाधिकारी द्वारा प्राथमिकता
प्राप्त क्षेत्र में क्षेत्रवार ऋण की स्थिति,जिला प्रशासन के जरिये बैक ऋण
वसूली,आर सेठी एनआरएलएम , नवीन ऋण सह अनुदान,किसान के्रडिट कार्ड समेत बीर
चन्द्र गढवाली योजनाओं की समीक्षा की तथा बैंकर्स को इस सम्बन्ध में आवष्यक
दिशा निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित बैंक अधिकारी को एनआरएलएम
कार्यक्रमना के तहत लम्बित प्रकरणों का 15 दिन के अन्दर निस्तारित करने के
निर्देश दिये। उन्होंने बीर चन्द्र सिंह गढवाली योजना को और प्रभावी बनाने
के लिये जिला पर्यटन अधिकारी को अलग से बैठक कराने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी द्वारा प्रधान मंत्री जनधन योजना,प्रधान मंत्री जीवन ज्योति
बीमा योजना,प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना की गहनता से समीक्षा की।
उन्होंने निर्देषश दिये दिये प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के
अन्तर्गत सभी बैंक अपने खातेदारों के बीमा खाते अवष्य खुलवायें। उन्होंने
कहा कि सभी बैंक अधिकारी जनहित की योजनाओं में जनता को पूरी व वास्तविक
जानकारी दें। उन्होंने लीड बैंक अधिकारी विपिन तिवारी को निर्देश दिये कि
वह कम्युनिकेषन सिस्टम को सक्रिय करें। उन्होंने बैकर्स को निर्देश दिये कि
वह योजनाओं के क्रियान्वयन में पूरी तत्परता से कार्य करें कही पर कोई
परेसानी आये तो उनके संज्ञान में लायें। उन्होंने निर्देश दिये कि सभी
अधिकारी अपनी प्रगति के आंकडे स्पश्ट रूप से यथा समय लीड बैक अधिकारी को
प्रेशित करें। जिलाधिकारी ने लीड बैंक अधिकारी को निर्देश दिये कि वह जनपद
में बैंकर्स की आयोजित होने वाली बैठको का रोस्टर तैयार कर उपलब्ध कराये
तदनुसार जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठकों में उपस्थिति सुनिष्चित की
जायेगी। इसके बाद जिलाधिकारी द्वारा राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास
बैंक (नाबार्ड) के जिला विकास प्रबन्धक विषाल शर्मा द्वाराकृषि में पूॅजी
निर्माण की प्रक्रिया को बढावा देने के लिए तथा वित्तीय सस्थाओं को वांछित
व्यक्तियों तक पहुचाने हेतु तैयार की गई जिले के लिए संभाव्ययतायुक्त ऋण
योजना (पीएलपी) 2016-17 का प्रमोचन किया गया।
मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिये कि आर सेठी के तहत मनेरगा में जिन मजदूरों
ने 100 दिन का कार्य पूरा किया है उनको प्रशिक्षण दिया जाना है अतः
सम्बन्धित बैक अधिकारी इस ओर तैयारी कर लें ।
बैठक का
संचालन करते हुए लीड बैक अधिकारी वीपिन तिवारी ने बताया कि वार्शिक ऋण
योजना 15-16 में सितम्बर तक कुल 48 प्रतिषत उपलब्धि हासिल की गई। कृषि
क्षेत्र में 47 प्रतिषत उपलब्धि रही । जबकि उद्योग में 49 प्रतिषत तथा अन्य
प्राथमिक क्षेत्रों मे 50 प्रतिषत उपलब्धि प्राप्त की है। उन्होने बताया
जनपद का ऋण जमा अनुपात सितम्बर 2014 के सापेक्ष सितम्बर 2015 में 2 प्रतिषत
अधिक रहा। हमारे जनपद का ऋण जमा अनुपात राज्य में सर्वाधिक रहा।
बैठक
में सीडीओ डा0 आशीष श्रीवास्तव, आरबीआई के मैनेजर दलीप बचरानी, डीडीएम
नाबार्ड विशाल शर्मा, पीडी बालकृश्ण, डीडीओ आरसी तिवारी सहित सम्बन्धित
विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी व जनपद के विभिन्न हिस्सों से आये हुये
बैंक षाखा प्रबन्धक उपस्थित थें।
A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper
Follow us