रुद्रपुर 27 दिसम्बर - शहर को इधर-उधर कूडे-कचरे से फैली गंदगी से
निजात दिलाने,दोपहिया एवं चारपहिया वाहनों के जहां-तहां खडे होने के कारण
होने वाले ट्रैफिक से निजात दिलाने,प्रस्तावित अंतराश्ट्रीय बस अड्डे के
निर्माण,एनएच के चैडीकरण के सम्बन्ध में आ रही समस्याओं के समाधान,शहर के
रैन बसेरे की आवष्यक व्यवस्थाओं एवं शहर की अन्य आवष्यक व्यवस्थाओं को
दुरूस्त करने के मकसद से जिलाधिकारी अक्षत गुप्ता ने आज षहर के विभिन्न
स्थलों का निरीक्षण किया और सम्बन्धित अधिकारियों को व्यवस्थाओं के बावत
आवष्यक दिषा निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने शहर के कूडे के
निस्तारण के लिये ट्रंचिंग ग्राउड के निर्माण हेतु एएनझा इण्टर कॅालेज के
पीछे खाली पडी जमीन का निरीक्षण कर मुख्य नगर आयुक्त से आवष्यक जानकारी
हासिल की। इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने शहर में पार्किंग स्थल के निर्माण
हेतु इन्दिरा चैराहा के समीप जल संस्थान के बगल में खाली पडी जमीन एवं
गांधी पार्क का मुआयना किया। इस दौरान उन्होने मुख्य नगर आयुक्त को निर्देश
दिये कि शहर में अवैध कब्जे वाली नजूल भूमि के जितने भी छोट-बडे प्लाट है
उनका चिह्नीकरण किया जाय साथ ही अवैध कब्जे वाले स्थलों की सूची नक्षे सहित
उपलब्ध करायी जाय। उन्होने मुख्य नगर आयुक्त को निर्देष दिये कि ट्रैफिक
व्यवस्था को दुरूस्त बनाने के लिये पुलिस विभाग के साथ बैठक की जाय।
जिलाधिकारी ने षहर के आवागमन व्यवस्था को सुचारू एवं दुुरूस्त बनाने के
लिये किच्छा बाइ पास रोड पर प्रस्तावित अंतराश्ट्रीय बस अड्डा स्थल का भी
निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने एसडीएम को निर्देश दिये कि प्रस्तावित बस
अड्डा स्थल पर जो लोग झुग्गी डालकर रह रहे है उनका परिचय प्राप्त कर
सत्यापन किया जाय साथ ही यदि इन लोगों द्वारा पक्के निर्माण कार्य किये
जाये तो उनके खिलाफ तुरन्त ही एफआईआर दर्ज करवायी जाय। निरीक्षण के दौरान शहर के चारों तरफ मैदानों और नदियों में फैले फैक्ट्रियों से निकलने वाले
कूडे-कचरे व गन्दे पानी को देखकर जिलाधिकारी ने कडी नाराजगी जाहिर की और
उन्होने एसडीएम को निर्देश दिये कि तुरन्त ही काशीपुर,सितारगंज एवं खटीमा
के एसडीएम, सिडकुल के अधिकारियों एवं पाॅल्युशन कंट्रोल बोर्ड के अधिकारियों
के साथ बैठक कर फैक्ट्रियों से निकलने वाले कूडे-कचरें एवं गन्दे पानी के
उचित निस्तारण के उपाय किये जाय। उन्होने निर्देश दिये कि नदियों में गन्दा
पानी छोडने वाले फैक्ट्रियों के मालिको को धारा 133 के तहत नोटिस भेजा
जाय। जिलाधिकारी ने एनएच की जद में आ रहे किच्छा रोड स्थित रामनगर के शिव
मन्दिर का भी निरीक्षण किया। स्थानीय लोगों द्वारा शिव मन्दिर को न तोडे
जाने व एनएच मार्ग को अन्यत्र शिफ्ट किये जाने की मांग की गयी। इस पर
जिलाधिकारी ने आष्वासन दिया कि इस सम्बन्ध में भारत सरकार से बात की
जायेगी। अन्त में जिलाधिकारी ने दीनदयाल चैराहे पर बस अड्डे के समीप बने
रैन बसेरे का निरीक्षण कर आवष्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होने
ठेकेदार शमशाद अहमद को पंजीकरण कार्यालय में खिडकी बनाने महिला एवं पुरूश
रैन बसेरे के उपरी हिस्से में खुले स्थानो पर जाली एवं शीशा लागाने एवं रैन
बसेरे के दरवाजे पर रैम्प बनाने के निर्देश दिये। उन्होने निर्देश दिये कि
रैन बसेरे में रात्रि विश्राम के लिये आने वालें लोगो का आईडी प्रूफ अवष्य
लिया जाय साथ ही यात्रियो की सुविधा को दृश्टिगत रखते हुएं
रजाई,गद्दे,तकिये एवं पेयजल आदि के उचित प्रबन्ध किये जाये।
निरीक्षण के दौरान मुख्य नगर आयुक्त विजय कुमार जोगडण्डे,एसडीएम अनिल
षुक्ला,तहसीलदार बलवंत सिंह कठैत एवं जेई नगर निगम आरएस नेगी आदि उपस्थित
थे।
A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper
Follow us