शहीद उधम सिंह के जीवन से प्रेरणा लेकर देश को प्रगति के पथ पर लेजाना होगा।
रुद्रपुर 26 दिसम्बर - जलियावाला बाग हत्याकाण्ड के दोशी तत्काल अंग्रेज
लेफ्टिनेंट गर्वनर ब्रिगेडियर जनरल ओडवायर को मौत के घाट उतारकर जलियावाला
बाग हत्याकाण्ड का बदला लेने वाले महान क्रान्तिकारी व शहीद उधम सिंह की
126वीं जयन्ती जनपदभर में हर्षोल्लास पूर्वक मनायी गई। मुख्य कार्यक्रम
जिला मुख्यालय में कलक्ट्रेट परिसर में आयोजित हुए। इस अवसर पर जिलाधिकारी
अक्षत गुप्ता ने कलेक्ट्रट स्थित शहीद उधम सिंह की प्रतिमा पर माल्यापर्ण व
पुश्पाजंलि अर्पित की। इसके अलावा जिला पंचायत अध्यक्ष ईष्वरी प्रसाद
गंगवार, विधायक राजकुमार ठुकराल व राजेश शुक्ला, बीज प्रमाणीकरण संस्था के
अध्यक्ष तिलक राज बेहड सहित जनपद के अन्य जनप्रतिनिधियों व
अधिकारियों/कर्मचारियों ने भी शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुश्पांजलि
अर्पित की।
इस अवसर जिलाधिकारी ने शहीद उधम सिंह को नमन करते हुए अपने सम्बोधन में कहा कि शहीद उधम सिंह महान क्रन्तिकारी एवं स्वतंत्रा सग्राम सेनानी थे जिन्होंने देश के आत्मसम्मान के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी। हम सभी को उनके जीवन से प्रेरणा लेते हुए देश के आत्म सम्मान को बनाये रखने व देश को विकास के पथ पर आगे ले जाने के लिए सदा प्रयत्नशील रहना चाहिए।
इस अवसर पर एडीएम दीप्ति वैष्य व आशीष भटगई, एसडीएम अनिल कुमार शुक्ला, जिला परियोजना अधिकारी स्वजल भीम सिंह, जिलाध्यक्ष कांग्रेस नारायण सिंह बिश्ट, राज्य गन्ना विकास सलाहकार समिति के सेवा सिंह, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मीना षर्मा, हिमांषु गाबा, अनिल शर्मा सहित अनेक जनप्रतिनिधि व विभिन्न विभागों के अधिकारी/कर्मचार उपस्थित थे।
उधर मुख्य विकास अधिकारी डा0 आशीष कुमार श्रीवास्तव ने विकास भवन स्थित शहीद उधम सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुश्पांजलि अर्पित की। इसके अलावा पीडी बालकृश्ण,डीडीओ आरसी तिवारी, एपीडी रमा गोस्वामी सहित विकास भवन के विभिन्न अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा भी शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुश्पांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर सीडीओ ने अपने सम्बोधन में कहा कि भारत भूमि क्रान्तिकारियों की भूमि है। महान क्रांतिकारी व शहीद उधमसिंह के नाम पर इस जनपद का नाम रखा गया है। हम सभी को क्रान्तिकारी उधम सिंह के सपनों को साकार रुप देने के लिए जनपद में विेकास की क्रान्ति लाने का संकल्प लेना होगा ताकि इस जनपद का समग्र विकास हो सके।
इस अवसर पर अर्थ एवं संख्याधिकारी ललित चद आर्य, मुख्य कृशि अधिकारी पीके सिंह, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा0 रवि चन्द्रा, जिला कार्यक्रम अधिकारी एके मिश्रा, जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी बीसी बुधानी, भूमि संरक्षण अधिकारी अमित कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी/कर्मचारी मौजूद थे।
उधर स्पोटर्स स्टेडियम,रुद्रपुर में जिला की्रडा अधिकारी सुरेश चन्द पाण्डे, जवाहर नवोद्य विद्यालय में विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा षहीद उधम सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुश्पांजलि अर्पित की गई।
A Digital Paper - www.adpaper.in & www.kashipurcity.com - न्यूज़, करियर , टेक्नोलोजी . #adigitalpaper
Follow us